बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ! नगर के 260 स्कूली बच्चों ने ली शपथ
सरकार के ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान को कृषक सहयोग संस्थान ने दिया समर्थन प्राचार्य में कहा बच्चे सन्देश वाहक बन बाल विवाह रोकने सहभागी बनें
रिपोर्टर सम्राट अंकित कुशवाहा मंडीदीप
मंडीदीप-भारत सरकार की ओर से नई दिल्ली में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की शुरुआत के बाद जिला प्रशासन ने कृषक सहयोग संस्थान के सहयोग से किया रैलियों व शपथ ग्रहण कार्यक्रमों का आयोजन किया। इसके अंतर्गत नगर के देव जाती हायर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों को बाल विवाह कानून के बारे में जानकारी दी। कृषक सहयोग संस्थान के जिला सोनवक अनिल भवरे ने बताया कृषक सहयोग संस्थान बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए काम कर रहे 250 से भी ज्यादा गैरसरकारी संगठनों के देशव्यापी गठबंधन ‘जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन’ का सहयोगी संगठन है। कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य कपिल देव चौहान ने बच्चे समाज मे सामाजिक बुराई बाल विवाह दूर करने के सन्देश वाहक बने।
बच्चों के विकास में बाधक है बाल विवाह
सामाजिक कार्यकर्ता गंगा खतरा करने बताया कि बाल विवाह बच्चों के विकास के लिए बाधक है। बचपन मे विवाह से शारीरिक और मासिक और सामाजिक विकास रुक जाता है। इस असार पर उन्होंने बच्चों को बाल विवाह रोकने के लिए संकल्प भी दिलाया। ई अवसर पर डालीका पाल,सीटू कलाम, अनीता पाल,स्मिता पेटकर, लता पाटनकर सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।