खेलगाडरवारामध्य प्रदेशराज्यसालीचौका
विधायक कप 2025 का समापन 31 जनवरी कोः कैबिनेट मंत्री राव उदय प्रताप सिंह होंगे मुख्य अतिथि
विधायक कप 2025 का समापन 31 जनवरी कोः कैबिनेट मंत्री राव उदय प्रताप सिंह होंगे मुख्य अतिथि

सालीचौका नरसिंहपुर: खेल जगत से जुड़े खिलाड़ी जिनमें क्रिकेट आजकल हर युवा की जुबान पर चढ़ा हुआ है।इस खेल को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य और युवाओं में खेल भावना को जागृत रखने के भाव को ध्यान में रखते हुए।विधायक कप 2025 गत 9जनवरी से शुरू हुआ।
इस विधायक कप सीजन वन टूर्नामेंट समापन पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के गाडरवारा विधनासभा के लोकप्रिय विधायक मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप के मुख्य आतिथ्य में दिनांक 31/01/2025 दिन शुक्रवार समय 2 बजेशासकीय प्रथामिक शाला सावरी में किया जायेगा।
इस टूर्नामेंट मेंप्रथम पुरस्कार के रूप में 51111₹ की राशि एवं शील्ड,द्वितीय पुरस्कार 31111₹ शील्ड रहेगी।साथ ही अन्य पुरस्कार भी विभिन्न संस्थाओं द्वारा रखें गये हैं।
WhatsApp Group
Join Now