प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत: नरसिंहपुर में युवक ने खुद को गोली मारी, इलाके में सनसनी
प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत: नरसिंहपुर में युवक ने खुद को गोली मारी, इलाके में सनसनी

नरसिंहपुर । मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बुधवार रात स्टेशनगंज थाना क्षेत्र के नाकटुआ इलाके में 28 वर्षीय भानु पटेल ने अपने घर की छत पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
परिजनों ने सुनी गोली की आवाज
रात करीब 9:30 बजे भानु के घर पर तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। परिजन जब दौड़कर छत पर पहुंचे, तो भानु खून से लथपथ हालत में पड़ा था। उसे तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्यार में टूटा युवक का हौसला ?
परिजनों और स्थानीय लोगों के मुताबिक, भानु किसी लड़की के साथ प्रेम संबंध में था। हाल के दिनों में दोनों के बीच अनबन चल रही थी, जिससे वह मानसिक तनाव में था। परिजनों ने दावा किया है कि यह तनाव ही उसकी मौत का कारण बना ।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही स्टेशनगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि भानु ने पिस्तौल कहां से हासिल की।
थाना प्रभारी ने बताया कि लड़की और भानु के संबंधों की सच्चाई जानने के लिए उससे जुड़े लोगों से पूछताछ की जा रही है।
इलाके में मातम का माहौल
भानु पटेल के असमय निधन से परिवार और दोस्तों में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और युवाओं को ऐसे घातक कदम न उठाने की सलाह दी।