सिंगरौली में ऑर्केस्ट्रा डांसर को किडनैप करके ले गए जंगल… फिर ? 6 आरोपी गिरफ्तार, बाकी फरार

सिंगरौली, मध्य प्रदेश: सिंगरौली जिले के माड़ा थाना क्षेत्र के सितूल गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ऑर्केस्ट्रा डांसर के साथ गैंगरेप किया गया। आरोपियों ने पहले डांसर को किडनैप किया और फिर उसे जंगल में ले जाकर दरिंदगी को अंजाम दिया।
घटना का पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, पीड़िता छठी समारोह में डांस परफॉर्मेंस के लिए आई थी। कार्यक्रम खत्म होने के बाद रात करीब 2:30 बजे जब वह अपनी बहन और अन्य साथियों के साथ लौट रही थी, तभी चार बाइक पर सवार 8-10 बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोका।
आरोपियों ने पीड़िता के दोस्त के साथ मारपीट की और फिर उसे जबरदस्ती जंगल में ले गए, जहां बारी-बारी से 8 लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया। इसके बाद बदमाशों ने उसका फोन छीन लिया और उसे वहां छोड़कर फरार हो गए।
पीड़िता ने ट्रक ड्राइवर से मांगी मदद
किसी तरह पीड़िता वहां से निकली और एक ट्रक ड्राइवर से लिफ्ट लेकर घर पहुंची। उसने अपनी बड़ी बहन को पूरी घटना बताई, जिसके बाद ऑर्केस्ट्रा टीम और बहन के साथ थाने पहुंचकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस की कार्रवाई: 6 आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की और अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सिंगरौली एसपी मनीष खत्री ने बताया कि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
पीड़िता अस्पताल में भर्ती
पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस बाकी आरोपियों को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है।
न्याय की मांग, बढ़ते अपराधों पर सवाल
इस दर्दनाक घटना ने प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। वहीं, पुलिस ने कहा है कि सभी दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।