संस्कारधानी जबलपुर में युवा मुक्केबाजों का महासंग्राम: राज्यस्तरीय शालेय बॉक्सिंग प्रतियोगिता शुरू
संस्कारधानी जबलपुर में युवा मुक्केबाजों का महासंग्राम: राज्यस्तरीय शालेय बॉक्सिंग प्रतियोगिता शुरू

संस्कारधानी जबलपुर में युवा मुक्केबाजों का महासंग्राम: राज्यस्तरीय शालेय बॉक्सिंग प्रतियोगिता शुरू
संस्कारधानी जबलपुर: 68वीं राज्य स्तरीय शालेय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ कार्यक्रम माँ सरस्वती पूजन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं वैण्ड दल की मनमोहक प्रस्तुति के साथ शासकीय पंडित लज्जा शंकर झा मॉडल उत्कृष्ट विद्यालय जबलपुर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सभा सांसद माननीय श्रीमती सुमित्रा वाल्मीक, विशिष्ट अतिथि पूर्व केबिनेट मंत्री एवं विधायक पाटन माननीय अजय विश्नोई जी, कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व केबिनेट मंत्री एवं विधायक जबलपुर पूर्वक्षेत्र श्री लखन घनघोरिया जी ने की।
कार्यक्रम में लोकशिक्षण संचालनालय भोपाल से नियुक्त आब्जर्वर श्री धर्मेंद्र पवार, जिला शिक्षा अधिकारी श्री घनश्याम सोनी, डीपीसी श्री योगेश शर्मा उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्रीमती सुमित्रा वाल्मीक ने अपने उदबोधन में कहा कि प्रतिभा निखारने में खेल का अपना विशिष्ट स्थान है, सबको मिलकर खेल के प्रति समर्पित होकर खेल भावना से खेलना है। प्रतिभागियों को – शुभकामनायें देते हुए कहा कि आप आगे चयनित होकर राज्य, राष्ट्रीय एवं अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करें विशिष्ट अतिथि पूर्व केबिनेट मंत्री एवं विधायक पाटन श्री अजय विश्नोई जी ने अपने उदबोधन में कहा कि खेल जीवन के लिए बहुत जरूरी है, सभी को खेल भावना से प्रेरित होकर खेलना चाहिए।’ आज खेल में जीत भले ही न मिले पर ये खेल आपको जीवन में अनेक अनुभव देकर जाएगा। आज नहीं तो कल आपको जीत अवश्य प्राप्त होगी निरंतर प्रयास करते रहना है मैदान नहीं छोड़ना है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व केबिनेट मंत्री एवं विधायक जबलपुर पूर्वक्षेत्र श्री लखन घनघोरिया ने अपने उदबोधन में कहा कि खेल की प्रतिभा का सही सृजन स्कूल जीवन में ही होता है, बॉक्सिंग खेल की विधा अपने आप में बिल्कुल अलग है।
राज्य स्तरीय खेल का संस्कारधानी जबलपुर में आयोजित होना बड़े ही गर्व की बात है। हमें इस प्रकार की व्यवस्था करना है कि संस्कारधानी खेलधानी के रूप में पहचानी जाये जिला शिक्षा अधिकारी श्री घनश्याम सोनी ने प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस राज्य स्तरीय बॉक्सिंग खेल प्रतियोगिता जबलपुर में दिनांक 03/11/2024 से 07/11/2024 तक आयोजित होगी जिसमें 9 संभागों भोपाल, इन्दौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, सागर, नर्मदापुरम, जनजातीय कार्य विभाग से 14,17, 19 वर्ष के लगभग 554 बालक-बालिका एवं ऑफीशियल सहभागिता करेंगे। सभी प्रतियोगितायें शासकीय पंडित लज्जा शंकर झा मॉडल उत्कृष्ट विद्यालय जबलपुर में आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता के आयोजन हेतु समस्त तैयारियाँ पूर्ण कर ली गयी हैं। कार्यक्रम के दौरान सभी संभागों के जनरल मैनेजर, नोडल खेल मुकेश श्रीवास्तव, जिला क्रीड़ा अधिकारी मधुमिता हाजरा, प्राचार्य मुकेश तिवारी, सुनील शर्मा, विशाल झारिया, राकेश शर्मा, आशीष पंडया, आशा सिसोदिया, अजय रजक, कृष्णकांत शर्मा, अभय नायक, रूकमणी कनौजिया, सुधा पाटकर, चन्द्रशेखर स्वामी, सारिका सिंह खान, संदीप स्थापक, कौशल किशोर चौबे सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।