पतंगबाजी में चाइनीज मांझे का विक्रय करने वाले पर होगी कार्रवाई
गुप्त सूचना देने वाले के लिए झाबुआ पुलिस ने किया एक कांटेक्ट नंबर जारी
झाबुआ रिपोर्टर जनता एक्सप्रेस से रमेश कुमार सोलंकी
झाबुआ: झाबुआ पुलिस द्वारा लगातार पतंगबाजी में चाइनीज मांझे का प्रयोग न करने हेतु आमजन को जागरूक किया जा रहा है।
क्योंकि यह मांझा इतना तेज होता है कि यह आसानी से किसी व्यक्ति के शरीर के किसी भी हिस्से जैसे गर्दन आदि को काट सकता है। कई घटनाएं ऐसी सामने आ चुकी हैं जहां लोगों की मौत इसी मांझे के कारण हुई है।
पक्षी उड़ते समय इस मांझे में फंस जाते हैं और गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं या उनकी मौत हो जाती है।
सड़क पर उड़ते हुए यह मांझा वाहन चालकों के लिए एक बड़ा खतरा बन जाता है। इससे कई बार सड़क दुर्घटनाएं होती हैं।
सामने आई शिकायतों को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा चाइनीज मांझा बेचने वालो व इसका प्रयोग करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।
साथ ही झाबुआ पुलिस की आमजन से अपील है कि वह पतंगबाजी में चाइनीज मांझे का उपयोग करने वालो व मांझा बेचने वालो की सूचना तत्काल झाबुआ पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 7049140517 पर दे। सूचना देने वालो का नाम गोपनीय रखा जायेगा।