पश्चिम मध्य रेल के कार्यालय वरिष्ठ खंड अभियंता टी. आर. डी. नरसिंहपुर में मनाई गई बाबा साहब अम्बेडकर जी की जयंती

संवाददाता अवधेश चौकसे
नरसिंहपुर दिनांक 14 अप्रैल 2025 को वरिष्ठ खंड अभियंता ( टीआरडी) नरसिंहपुर पश्चिम मध्य रेल कार्यालय में डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर प्रभारी कार्यालय प्रमुख आदरणीय श्री विवेक ओंकर जी सीनियर सेक्शन इंजीनियर टीआरडी जबलपुर की उपस्थिति गरिमामय रही।
बाबा साहब जी के तैलीय चित्र पर रोली ,तिलक माला अर्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर आदरणीय द्वारा बाबा साहब जी के द्वारा दिये योगदान के बारे में कार्यालय के समस्त कर्मचारियों को जानकारी प्रदान की गई ।
डॉ. भीमरावजी अम्बेडकर जिन्हें हम डॉ.बाबा साहेब अंबेडकर के नाम से जानते हैं, भारतीय इतिहास की एक ऐसी महान विभूति हैं जिन्होंने समाज में व्याप्त असमानता, छूआछूत और जातिगत भेदभावपूर्ण के खिलाफ पूरी जिंदगी संघर्ष किया। वे न केवल भारतीय संविधान के शिल्पकार थे, बल्कि समाज सुधारक, विधिवेत्ता, शिक्षाविद, अर्थशास्त्री और दलितों के मसीहा थे ।
समस्त स्टाफ द्वारा बारी-बारी से बाबा साहब जी के छाया चित्र पर पुष्प सुमन अर्पित कर उन्हे याद किया ।
कार्यक्रम के मंच संचालन मोहित कुमार वर्मा असिस्टेंट टी आर डी नरसिंहपुर तथा आभार टॉवर वैगन संचालक श्री पंकज पंडित जी(लोको पायलट) द्वारा किया गया ।