नरसिंहपुर से बनखेड़ी तक की पत्रकार यात्रा पहुँची सहावन जनपद चीचली अध्यक्ष राधा अहिरवार ने किया स्वागत समर्थन

संवाददाता अवधेश चौकसे सालीचौका
सालीचौका नरसिंहपुर गत 12 अप्रैल 2025 को शुरू हुई पत्रकार यात्रा जो की नरसिंहपुर से चलकर बनखेड़ी तक होना है। जो सहावन स्टेट हाईवे नंबर 22 के पास जनक पैलेस में पहुंची उक्त यात्रा 14 अप्रैल को इस स्थल पर पहुंची जिसमें पहुंचकर सर्वप्रथम सभी ने बाबा साहब अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण पुष्प अर्पित करते हुए अंबेडकर जयंती का आयोजन किया।
साथ ही पत्रकार यात्रा में चल रहे तमाम पत्रकार साथियों का पुष्प माला से स्वागत वंदन और अभिनंदन किया।
पत्रकार यात्रा में चल रहे मनजीत छाबड़ा,दशरथ वंशकार,संजय मेहरा,भागीरथ तिवारी,अभय बानगात्री,अरुण श्रीवास्तव, कमलेश साहू,राजेश लोधी,लीलाधर वर्मा,लाल साहब वर्मा आदि का स्वागत सम्मान जनपद अध्यक्ष राधा अहिरवार चीचली ने किया।
साथ ही उक्त अवसर पर विभिन्न नागरिक भी मौजूद रहे जिनमें सहावन सरपंच बलवीर ठाकुर ,समाजसेवी जनपद अध्यक्ष चीचली प्रतिनिधि कमलेश अहिरवार ,सहित ग्राम आड़ेगांव कला के पूर्व सरपंच करण सिंह अहिरवार,विनीता मनु-मानक लाल मनु, नंदकिशोर अहिरवार,बालकिशन अहिरवार,नन्हेंलाल वर्मा, सतीश जिझौतिया,परसराम मांडले, संतोष अहिरवार आदि सहित तमाम साथी जन मौजूद रहे।
सभी ने उक्त पत्रकार यात्रा का सम्मान और सराहना की।
निश्चित ही चौथे स्तंभ को मजबूती मिलनी चाहिए उक्त अवसर पर ही यात्रा के संयोजक मनजीत छावड़ा ने यात्रा का पूर्ण वृतांत एवं प्रस्तावना सभी के बीच रखी एवं सभी से सहयोग की कामना कि। सभी का आभार जनक पैलेस संचालक ने किया।