देश

पूर्वांचल भवन में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन, उमड़ी भीड़ और जमकर झूमे लोग

ईं आर के जायसवाल

ग्रुरूग्राम; मारुति कुंज के पूर्वांचल भवन में पूर्वांचल जन कल्याण संघ मारुति कुंज (रजि) द्वारा बीते 09 मार्च 2025, रविवार की देर शाम होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया जिसमें जबरदस्त भीड़ उमड़ी। सबसे पहले महासचिव एस पी साह एवं अध्यक्ष विनोद कुमार ने सभी के साथ मिलकर राधा कृष्ण, विद्यापति जी एवं प्रथम राष्ट्रपति देश रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद जी को पूजन एवं गुलाल लगा कर होली मिलन कार्यक्रम का गुरुआत किया। इस मौक़े पर वार्ड नंबर 19 के भाजपा पार्षद प्रत्याशी अमित भड़ाना, समाजसेवी ई आरके जायसवाल, वरिष्ठ पूर्वांचल समाजसेवी छोटेलाल प्रधान, पूर्वांचल एकता मंच के अध्यक्ष संजय सिंह, प्रवासी एकता मंच के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, डॉ राजेंद्र प्रसाद फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश पटेल, पूर्वांचल से पार्षद प्रत्याशी धर्मवीर पूर्वांचली, भाजपा नेता राजेश कुमार, राजेश चंद्र सिंह, समाजसेवी बिनय कृष्ण जी, शिक्षाविद नीतीश सर, रंजीत गुप्ता, समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए।

संस्था के अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष हुए कार्यक्रम से इस बार और भी अधिक उत्साह लोगों में देखने को मिला। इस बार पिछली बार कि तुलना में कई गुणा अधिक संख्या में लोग उपस्थित होकर एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएँ देते हुए रंगारंग कार्यक्रम का आनंद लिया। भारी संख्या में लोगों की उत्साह के साथ उपस्थिती देखकर हम सभी संस्था के सदस्यों में ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा और इस प्रकार की उपस्थिति समाज के भाईचारे का शुभ संकेत है। संस्था के अध्यक्ष विनोद कुमार ने कार्यक्रम की सफलता को लेकर सहयोग में शामिल महासचिव एसपी साह, कोषाध्यक्ष रामप्रकाश यादव, संयोजक राहुल सौरभ, भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष उमेश कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा, धनंजय कुमार, बैजू चौधरी, सचिव अभय कुमार, संगठन सचिव सुभास सिंह, सांस्कृतिक सचिव सुजीत चौधरी, सत्येंद्र यादव, शशि भूषण सिंह, निखिलेश निखिल, सतीश पंडित, अरविंद कुमार, मुन्ना झा, पीके सिंह, जितेंद्र बाबा, सुमन मिश्रा, रामप्रबेश कुमार, आरके झा, अवधेश झा, रंजीत सिंह, पवन कुमार, बिपिन सिंह आदि समेत सभी का आभार व्यक्त किया एवं अन्य सदस्यों तथा समाज के सभी लोगों को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई दिया। संस्था अध्यक्ष ने उपलब्धियों की विस्तार से उल्लेख किया तथा कहा कि मारुति कुंज का पूर्वांचल भवन सभी समाज के लिए हमेशा निःशुल्क उपलब्ध रहेगा। कोई भी व्यक्ति इसका उपयोग बिना किसी भेदभाव एवं बिना किसी शुल्क के कर सकता है। वहीं समाजसेवी ईं आरके जायसवाल ने कार्यक्रम की सफलता को लेकर कहा कि “इसमें कोई संदेह नहीं कि इस तरह के आयोजन से समाज में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है साथ ही समाज के सभी वर्गों के लोग एकजुट होकर त्योहारों की खुशियाँ आपस मे बाँटते हैं।” कार्यक्रम में गायक रत्नेश तिवारी, सुष्मिता पाण्डे, तनुश्री, पूनम पांडेय एवं मैथिल गायक सुशील राय ने अपनी गायकी से शमा बांध दिया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!