भाजपा नेता का कथित आपत्तिजनक वीडियो वायरल, पार्टी ने बनाई दूरी, जांच की मांग तेज

मंदसौर, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के एक भाजपा नेता मनोहरलाल धाकड़ इन दिनों विवादों में घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर एक कथित आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें धाकड़ को एक महिला के साथ सार्वजनिक स्थान पर आपत्तिजनक स्थिति में देखा जा रहा है। यह वीडियो दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के 8 लेन हाईवे का बताया जा रहा है। वीडियो में जो कार नजर आ रही है, उसका रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी-14-सीसी-4782 बताया गया है, जो मनोहरलाल धाकड़ के नाम पर दर्ज है।
वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप
इस वीडियो के वायरल होने के बाद स्थानीय राजनीति में खलबली मच गई है। विपक्षी दलों ने भाजपा पर हमला बोलते हुए नैतिकता की बात उठाई है और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, आमजन के बीच भी इस वीडियो को लेकर नाराजगी देखी जा रही है।
भाजपा जिला अध्यक्ष की प्रतिक्रिया: “ऐसे लोग पार्टी के योग्य नहीं”
मामला तूल पकड़ने के बाद भाजपा मंदसौर जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने मीडिया से बात करते हुए स्पष्ट किया कि पार्टी ऐसे कृत्य को बिल्कुल भी स्वीकार नहीं करती। उन्होंने कहा:
“भाजपा एक अनुशासित और नैतिकता आधारित पार्टी है। इस प्रकार की हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मनोहरलाल धाकड़ भाजपा के सक्रिय सदस्य नहीं हैं। संभवतः उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से पार्टी की सदस्यता ली हो, लेकिन इस तरह का आचरण अस्वीकार्य है।”
पूर्व विधायक से नजदीकियां, सामाजिक पदों पर भी सवाल
सूत्रों के मुताबिक, मनोहरलाल धाकड़ को मंदसौर जिले के पूर्व भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया का करीबी माना जाता है। साथ ही उनकी पत्नी वर्तमान में मंदसौर जिला पंचायत सदस्य हैं। यही नहीं, हाल ही में धाकड़ को अखिल भारतीय धाकड़ युवा संघ का राष्ट्रीय महामंत्री भी नियुक्त किया गया था। इस पद के मद्देनजर अब उनकी सामाजिक भूमिका और चरित्र पर भी सवाल उठने लगे हैं।
महिला की पहचान अब तक अज्ञात, जांच की मांग
वीडियो में नजर आ रही महिला की पहचान अभी तक सामने नहीं आ सकी है। पुलिस और साइबर सेल द्वारा वीडियो की सत्यता और संबंधित व्यक्तियों की पुष्टि के लिए जांच की जा रही है। राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने इस मामले में गंभीर आपराधिक जांच की मांग की है ताकि सच्चाई सामने आ सके।
पार्टी की छवि पर असर, विपक्ष का हमला
यह घटना भाजपा के लिए एक बड़ी छवि संकट बनती जा रही है, खासतौर पर जब पार्टी नैतिक मूल्यों और ‘सबका साथ-सबका विश्वास’ की बात करती है। विपक्षी दलों ने भाजपा नेतृत्व से मांग की है कि वह ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए और पार्टी की साख को बचाए।
बेहद निंदनीय कार्य: डीआईजी
वीडियो वायरल होने के बाद रतलाम रेंज के डीआईजी मनोज सिंह का बयान भी सामने आया है. डीआईजी रतलाम रेंज का कहना है कि सार्वजनिक स्थान पर इस तरह का कृत्य निंदनीय है. वीडियो कहां का है, चिन्हित करने की कोशिश पुलिस कर रही है. पुलिस जांच में लगी हुई है. जैसे-जैसे क्लू मिलते जाएंगे, आगे की कार्रवाई होती जाएगी।