गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
अमृत 2.0 Women for Tree Campaign के अंतर्गत साइट विजिट एवं किट वितरण कार्यक्रम संपन्न

गाडरवारा: दिनांक 22 मई 2025 को अमृत 2.0 Women for Tree Campaign के अंतर्गत नगर पालिका परिषद के सीएमओ श्री वैभव देशमुख के निर्देशन में अमृत नोडल संध्या उइके एवं एनयूएलएम नोडल मेघा गुप्ता द्वारा स्व-सहायता समूह की महिलाओं को पौधारोपण हेतु तालाब एवं ट्रेंचिंग ग्राउंड की साइट विजिट कराई गई।
इस अवसर पर महिलाओं को पौधारोपण किट का वितरण भी किया गया। अभियान का उद्देश्य आगामी विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर व्यापक स्तर पर पौधारोपण सुनिश्चित करना है। साथ ही पौधों की सतत निगरानी एवं संरक्षण की भी योजना बनाई गई है।
कार्यक्रम में एनयूएलएम से सिटी मिशन मैनेजर की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही।
WhatsApp Group
Join Now