MP Politics: भाजपा ने जारी की जिला अध्यक्षों की 5वीं लिस्ट, 9 जिलों में हुई अध्यक्ष की नियुक्ति, नरसिंहपुर का नाम अभी भी अटका
MP BJP: मध्य प्रदेश में जिला अध्यक्षों की बीजेपी ने एक और लिस्ट जारी कर दी है। इस 5वीं लिस्ट में 9 जिलों के नाम शामिल है। इसके पहले जारी हुई 4 लिस्टों में 47 जिलों के अध्यक्षों की नियुक्ति की जा चुकी है। गुरुवार की रात जारी लिस्ट में 9 जिलों के अध्यक्ष चुन लिए गए हैं।
भोपालः मध्य प्रदेश बीजेपी संगठन के चुनाव करा रही है। जिला अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। इसमें बुधवार तक 4 लिस्ट जारी कर 47 जिलों के जिला अध्यक्ष का चुनाव कर चुकी है। अभी तक जारी हुई लिस्ट में बीजेपी के दिग्गजों के करीबियों को ही मौका मिला है। बता दें कि एमपी में जिला अध्यक्षों की घोषणा के लिए काफी समय से इंतजार किया जा रहा था। इस लिस्ट के बाद अभी तक कुल 56 जिला अध्यक्ष के नामों की घोषणा हो चुकी है।
बीजेपी के जिला अध्यक्षों की पहली लिस्ट रविवार के दिन जारी की गई थी। इसमें सीएम मोहन यादव के गृह नगर उज्जैन जिले में जिला अध्यक्ष की घोषणा हुई थी। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान के केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के संसदीय क्षेत्र में जिला अध्यक्ष का ऐलान किया गया।
पाँचवी सूची में इन जिला अध्यक्षों की हुई घोषणा
1. धार निलेश भारती
2. राजगढ़ ज्ञानसिंह गुर्जर
3. धार ग्रामीण चंचल पाटीदार
4. शहडोल अमिता चपरा
5. सतना भगवती प्रसाद पांडेय
6. सीहोर नरेंद्र मेवाड़ा
7. खरगोन नंदा ब्रह्माणे
8. पांढुर्णा संदीप मोहोड
9. ग्वालियर ग्रामीण प्रेम सिंह राजपूत
6 जिलों में अध्यक्षो के नाम बाकी
बीजेपी पिछले 5 दिनों से जिला अध्यक्ष के नामों की सूची जारी कर रही है। इसमें रविवार के दिन 2 नाम तो सोमवार के दिन 18 जिला अध्यक्ष के नामों की घोषणा हुई थी। वहीं, मंगलवार के दिन 13 नामों की घोषणा हुई तो बुधवार को 15 जिला अध्यक्ष के नाम सामने आए। गुरुवार के दिन आई लिस्ट में 9 जिलों के अध्यक्ष के नाम सामने आ गए हैं। इसके बाद केवल 6 जिले ही बाकी है जिनमें अभी इंदौर नगर, इंदौर ग्रामीण, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों के अध्यक्षों की घोषणा होना बाकी है।