मूंग खरीदी शुरू करने और गेहूं भुगतान की माँग को लेकर कांग्रेस नेता ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

संवाददाता राकेश पटेल इक्का
सोहागपुर/नर्मदापुरम।
जिले में किसानों की समस्याओं को लेकर पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पराज सिंह पटेल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जिले में मूंग खरीदी शीघ्र शुरू करने तथा गेहूं फसल का शेष भुगतान जल्द दिलाने की माँग की गई है।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि मूंग की फसल पककर तैयार है, किंतु अभी तक शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदी की तिथि या रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की कोई सूचना जारी नहीं की गई है। इससे किसान चिंतित हैं और उनमें असंतोष का माहौल बन रहा है।
साथ ही, ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि अभी तक किसानों को गेहूं का पूर्ण भुगतान नहीं मिल पाया है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। यदि माँगों पर शीघ्र निर्णय नहीं हुआ तो सोहागपुर में बड़ा किसान आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
ज्ञापन सौंपने वालों में मनीष पटेल, प्रद्युम्न पटेल, नंदन पटेल और अरमान खान भी शामिल रहे।