भिंड की मौत का रहस्य! एक प्रमाण पत्र ने मचा दी हलचल, भिंड तहसीलदार ने जारी कर दिया पूरे जिले का ‘मृत्यु प्रमाणपत्र

भिंड |
मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां तहसील कार्यालय की भारी लापरवाही से एक मृतक के नाम की जगह पूरे जिले का नाम ‘भिंड’ मृत्यु प्रमाण पत्र में दर्ज कर दिया गया। यह प्रमाण पत्र अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।
मृतक के नाम की जगह ‘भिंड’ लिखा गया
चतुर्वेदी नगर कॉलोनी निवासी गोविंद के पिता रामहेत का निधन 8 नवंबर 2018 को हुआ था। परिवार को अप्रैल 2025 में मृत्यु प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ी, जिस पर उन्होंने तहसील कार्यालय में आवेदन किया। लेकिन 5 मई 2025 को जारी किए गए प्रमाण पत्र में मृतक का नाम, पता और स्थान – तीनों जगह ‘भिंड’ लिखा गया, जिससे परिवार स्तब्ध रह गया।
तहसीलदार बोले – टाइपिंग मिस्टेक, लोक सेवा केंद्र पर पेनल्टी
तहसीलदार मोहन लाल शर्मा ने इस गलती को ‘टाइपिंग मिस्टेक’ बताया। लेकिन इस चूक की गंभीरता को देखते हुए लोक सेवा केंद्र संचालक पर 25,000 रुपये की पेनल्टी लगाई गई और नोटिस भी जारी किया गया है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने की ज़िम्मेदारी लोक सेवा केंद्र की होती है और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते यह दस्तावेज बिना क्रॉस चेकिंग के जारी कर दिया गया।