आरटीई के आवेदनों का सत्यापन कार्य सतत जारी

संवाददाता अवधेश चौकसे
चीचली गाडरवारा, विकासखंड चीचली के जन शिक्षा केंद्र शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चीचली में नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम अंतर्गत अशासकीय विद्यालयों की सबसे छोटी कक्षा में नि:शुल्क प्रवेशित बच्चों के प्रवेश हेतु संचालित आरटीई केंद्र में आवेदनों का सत्यापन कार्य जन शिक्षा केंद्र प्रभारी प्राचार्य भूपेश ठाकुर के मार्गदर्शन में सतत जारी है। गत मंगलवार को विकासखंड स्त्रोत समन्वयक डी के पटेल द्वारा सत्यापन केंद्र का निरीक्षण किया। सत्यापनकर्ता टीम के प्रभारी सत्यम ताम्रकार द्वारा बताया गया कि अभी तक आरटीई अंतर्गत कुल 130 फॉर्म जन शिक्षा केंद्र को प्राप्त हुए हैं। तथा सभी 130 फॉर्म का एप के माध्यम से ऑनलाइन सत्यापन किया जा चुका है। साथ ही आरटीई अंतर्गत सभी प्राप्त फार्मो की हार्ड कॉपी एवं अभिलेख को भी संधारित किया गया है। इस सत्यापन केंद्र में गिरीश ताम्रकार, प्रीतम सिंह कीर, धीरज जसाठी, हेमंत पटेल सहायक सत्यापनकर्ता कार्य के रूप कार्य निर्वहन कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि आरटीई अंतर्गत यह सत्यापन कार्य जिले के प्रत्येक जन शिक्षा केंद्र में 23 मई तक सतत जारी रहेगा।