गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य

मूंग खरीदी पंजीयन प्रारंभ हो एवं खरीदी दिनांक की घोषणा करें सरकार मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

गाडरवारा । वर्तमान में किसानों की मूंग की फसल आ रही है परन्तु सरकार द्रारा अभी तक खरीदी को लेकर अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है खरीदी पंजीयन न होना एवं खरीदी दिनांक की घोषणा न करना किसान को परेशानी मे डाल रहा सरकार मूंग खरीदी नही करती तो किसान की मूंग बाजार में 5000 बिक रही हैं जबकि समर्थन मूल्य 8682 रू प्रति क्विंटल है किसान को एकड़ पर 10 से 15 हजार का घाटा लगेगा सरकार मूंग खरीदी करने की घोषणा करें की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ तहसील साईखेडा में तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर तुरंत मूंग पंजीयन प्रारंभ कराने की बात कही है ज्ञापन में साईं खेड़ा कृषि उपज उप मंडी में मूंग खरीदी विक्रय घोष प्रारंभ हो व्यापारी घर से खरीदी न करें मंडी परिसर में शेट निर्माण कराया जाएं । साईं खेड़ा में 132 केवी का विधुत सब स्टेशन बनाया जाए । शासकीय भूमि पर नलकूप खनन करने वालों के नलकूप कनेक्शन बंद किए जाएं चरनोई भूमि से अतिक्रमण हटाए जाएं ।

देतपोन तिगड्डा से प्रधानमंत्री सड़क स्वीकृत होने पर अधूरा कार्य पड़ा है पुलिया निर्माण कार्य कराया जाए । सभी गांवों से शासकीय गोहे निकाले जाएं। भारत गैस गोदाम शहर से बाहर स्थापित की जाएं। मेकसुता पेट्रोल पंप पर फ्रीजर लगवाया जाए।

अटल ज्योति रमपुरा को कम किया जाए बहुत गांवों में गई है जिससे कहीं भी खराब होती है सभी गांवों में लाईट बंद होती है । साईं खेड़ा से ही ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराए जाए ।
ज्ञापन सौंपने से पहले हनुमान मंदिर कृषि विभाग के बाजू में बैठक की उसके उपरांत नारे लगाते हुए तहसील कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन का वाचन जिला मीडिया प्रभारी द्रारा किया गया तहसील अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपूत तहसील मंत्री विश्वनाथ शर्मा संभागीय सदस्य विजय मालपानी तेजसिंह तोमर पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश खेमरिया जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा तहसील उपाध्यक्ष धन्नजय पटेल गोविंद सिंह राजपूत ललित अवस्थी रामनाथ पटेल युवा संयोजक कुंअर लाल पटेल राघवेन्द्र राजपूत कमलेश राजपूत कोषाध्यक्ष माखनलाल अग्रवाल उपाध्यक्ष हेमराज लोधी सुप्यार सिंह राजपूत मुनि सिंह (पंडा) जी पवन पटेल मुकेश लोधी आषीश ठाकुर बाबूलाल राजपूत यशवंत सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान बंधु उपस्थित रहे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!