रोजगार उन्मुखीकरण प्रशिक्षण संपन्न

संवाददाता अवधेश चौकसे
चीचली गाडरवारा, विगत दिवस शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चीचली में व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत आईटी, आईटीईएस विषय के कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के छात्र-छात्राओं के 20 दिवसीय रोजगार उन्मुखीकरण प्रशिक्षण (ओजीटी) अंजनी कंप्यूटर एजुकेशन चीचली में संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में संस्था के संचालक वृन्देश ताम्रकार द्वारा प्रशिक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं को संस्था में चल रहे कोर्स, ऑनलाइन विभिन्न कार्य यथा फॉर्म अपलोड, इंटरनेट के माध्यम से आधार कार्ड डाउनलोड, लेमिनेशन कार्य, फोटोकॉपी , बिजली बिल का भुगतान, आधार कार्ड जनरेट, पासपोर्ट साइज फोटो निर्माण, कंप्यूटर नेटवर्क संबंधित एचटीएमएल टैग का उपयोग, एक्सेल शीट पर वर्क इत्यादि अनेक कार्यों का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह 20 दिवसीय प्रशिक्षण व्यावसायिक प्रशिक्षक सरफराज मोहम्मद के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस रोजगार उन्मुखीकरण प्रशिक्षण में विद्यालय प्राचार्य भूपेश ठाकुर, व्यावसायिक प्रभारी सत्यम ताम्रकार शिक्षको भारत ताम्रकार, विनीत नामदेव का सहयोग प्राप्त हुआ।