गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
कलेक्टर ने किया पर्यटन स्थल छोटा जबलपुर का निरीक्षण
कलेक्टर ने किया पर्यटन स्थल छोटा जबलपुर का निरीक्षण

गाडरवारा। गत दिवस कलेक्टर शीतला पटले, एसडीएम कलावती ब्यारे ने गोटीटोरिया परिक्षेत्र के अंतर्गत पर्यटन स्थल छोटा जबलपुर का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने एनटीपीसी के सहयोग से पर्यटन स्थल के कायाकल्प किए जाने वाले निमार्णाधीन कायों को देखा तथा वन विभाग द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर उपवन मंडलाधिकारी सुनील वर्मा, वनपरिक्षेत्र अधिकारी अरविंद अहिरवार सहित प्रशासनिक एवं वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।
WhatsApp Group
Join Now