ककरा घाट पर नर्मदा जयंती का भव्य आयोजन, विशाल भंडारे और चुनरी अर्पण की तैयारियां पूरी
ककरा घाट पर नर्मदा जयंती का भव्य आयोजन, विशाल भंडारे और चुनरी अर्पण की तैयारियां पूरी
गाडरवारा। मां नमामि नर्मदा भक्त समिति द्वारा 4 फरवरी को नर्मदा जयंती के पावन अवसर पर ककरा घाट पर भव्य धार्मिक आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर विभिन्न आध्यात्मिक धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित होगी।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9 बजे कन्या पूजन के साथ होगी, जिसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। श्रद्धालुओं के लिए इस आयोजन में विशेष प्रबंध किए गए हैं।
Also Read-नर्मदा जयंती पर नर्मदा भक्तों के लिए निशुल्क बस सेवा
शाम 5 बजे हवन-पूजन संपन्न होगा, जिसके उपरांत मां नर्मदा जी को चुनरी अर्पित की जाएगी। शाम 6 बजे दीपदान एवं महाआरती का आयोजन होगा, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों के भाग लेने की संभावना है।
नदी स्वच्छता का संदेश
मां नमामि नर्मदा भक्त समिति ने धर्मप्रेमी जनता से अपील की है कि मां नर्मदा को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाए रखना सभी का कर्तव्य है। समिति ने नर्मदा नदी के जीवनदायिनी महत्व को रेखांकित करते हुए उसके संरक्षण की जिम्मेदारी उठाने की प्रेरणा दी है।
कार्यक्रम विवरण
- कन्या पूजन एवं विशाल भंडारा: सुबह 9 बजे से
- हवन पूजन एवं चुनरी अर्पण: शाम 5 बजे
- दीपदान एवं महाआरती: शाम 6 बजे
- स्थान: रेत घाट, ककरा घाट
- निवेदक: मां नमामि नर्मदा भक्त समिति गाडरवारा-ककरा घाट
समिति ने सभी धर्मप्रेमियों से इस पुण्य आयोजन में शामिल होने और मां नर्मदा की सेवा में सहभागी बनने की अपील की है।