केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने मनाया अग्निशमन सेवा दिवस

गाडरवारा: एनटीपीसी गाडरवारा के सीआईएसफ फायर स्टेशन प्रांगण में दिनांक 14.4.2025 को राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस मनाया गया | इस अवसर पर 14 अप्रैल 1944 के दिन मुंबई के विक्टोरिया डॉकयार्ड में हुए भीषण अग्निकांड में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को मुख्य अतिथि श्री समरेंद्र कुमार राय, महाप्रबंधक अनुरक्षण एवं प्रचालन उप कमांडेंट श्री श्रेय कुमार पाण्डेय, सहायक कमांडेंट अग्नि श्री रतन सिंह पडियार, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री डया शर्मा, अपर महाप्रबंधक (सेफ्टी) श्री आलोक रंजन बेहरा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रीमती सविता नायक, अन्य विभाग अध्यक्ष एवं एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारी/कर्मचारी व सीआईएसएफ के सभी जवानों के द्वारा शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि दी गई तथा श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए, शहीदों की याद में 2 मिनट का मौन रखा गया|
मुख्य अतिथि श्री समरेंद्र कुमार राय महाप्रबंधक अनुरक्षण एवं प्रचालन ने सभी को अपने स्तर पर अग्नि दुर्घटनाओं को रोकने और जागरूक रहने की शपथ दिलाई और अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया इस अवसर पर सहायक कमांडेंट/ अग्नि श्री रतन सिंह पडियार द्वारा सभी गणमान्य आगंतुकों का स्वागत किया गया तथा राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस के महत्व के बारे में जानकारी दी गई साथ ही राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह के दौरान आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया गया| इस सप्ताह के दौरान अग्नि सुरक्षा से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम संयंत्र क्षेत्र, टाउनशिप, आसपास के गांव एवं स्कूलों में आयोजित किए जाएंगे व नागरिकों तथा विद्यार्थियों को फायर फाइटिंग के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा | इस वर्ष के अग्निशमन सेवा सप्ताह का जागरूकता सूत्र एक “एकजुट हों, अग्नि सुरक्षित भारत को प्रज्वलित करें” को व्यावहारिक रूप से सबके द्वारा अपनाए जाने की अपील की गई ताकि राष्ट्रीय क्षति को रोका जा सके |मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में बताया कि आग से होने वाली दुर्घटनाओं को सतर्क रहकर कम किया जा सकता है तथा आग को उसकी प्राथमिक अवस्था में ही आसानी से बुझाया जा सकता है |इस कार्यक्रम का संचालन निरीक्षक/अग्नि कौशलेंद्र कुमार द्वारा किया गया |अंत में मुख्य अतिथि महोदय ने टाउनशिप में आम नागरिकों तथा संयंत्र के अंदर कर्मचारियों को अग्नि दुर्घटनाओं से बचाव के प्रति जागरूकता रखने का संदेश देने के उद्देश्य से अग्नि वाहनों की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया | उप निरीक्षक/अग्नि जितेंद्र सारस्वत ने कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि तथा उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुये, सभी से अग्निशमन सेवा सप्ताह के दौरान आयोजित किए जाने वाले अग्नि सुरक्षा जागरूकता संबंधी कार्यक्रमों को सफल बनाने की अपील करते हुए कार्यक्रम का समापन किया |