मंडी के बाहर अवैध रूप से खरीदा जा रहा है अनाज, मंडी प्रशासन की अनदेखी से हो रही टैक्स की चोरी

गाडरवारा | जवाहर कृषि उपज मंडी प्रशासन की अनदेखी कारण मंडी क्षेत्र में अवैध अनाज कारोबारियों का व्यापार पैर पसारते जा रहा है । मंडियों के बाहर कई फुटकर व्यापारी प्रतिदिन हजारो क्विंटल अनाज सीधे किसानों से खरीदकर निजी गोदामों में भंडारण कर रहे हैं जिससे न केवल मंडी टेक्स की चोरी हो रही बल्कि किसानों को भी उचित दाम नहीं मिल पा रहे हैं। मंडी प्रशासन को जानकारी होने के बावजूद इन फुटकर व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही। यह गोरखधंधा गाडरवारा के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में खुलेआम किया जा रहा है। शहर एवं ग्रामीण अंचलों में व्यापारियों के द्वारा किसानों अनाज की खरीदी कम मूल्य पर खरीदने के कारण किसान को आर्थिक नुकसान पहुंच रहा है साथ ही मंडी प्रशासन को प्रतिदिन हजारों रुपया राजस्व की हानि हो रही है। मंडी प्रशासन को ऐसे फुटकर व्यापारियों पर नियमानुसार कार्रवाई करना चाहिए। ताकि अवैध रूप से जो खरीदी हो रही है उस पर रोक लग सके ।