कैंसर मुक्त समाज की पहल: विधायक उइके ने दिलाई शपथ, हर गांव में जागरूकता अभियान
कैंसर मुक्त समाज की पहल: विधायक उइके ने दिलाई शपथ, हर गांव में जागरूकता अभियान
रिपोर्टर सुनील राठौर भौरा
भौरा। विश्व कैंसर दिवस के मौके पर घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक गंगा सज्जन सिंह उइके ने कैंसर मुक्त समाज की दिशा में अहम कदम उठाया है। उन्होंने जनपद पंचायत शाहपुर, घोड़ाडोंगरी और चिचोली के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को पत्र लिखकर हर पंचायत और गांव में “पिंक रिबन” के साथ शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।
विधायक उइके ने अपने पत्र में कहा कि कैंसर से बचाव के लिए जागरूकता सबसे बड़ा हथियार है। उन्होंने पंचायतों में सरपंचों, जनप्रतिनिधियों, कर्मचारियों, नागरिकों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों को एकजुट कर कैंसर से बचाव की शपथ दिलाने की अपील की है।
शपथ में कहा गया है, “मैं शपथ लेता/लेती हूं कि कैंसर कारकों को अपने जीवन से दूर करते हुए कैंसर मुक्त भारत की पहल को समर्थन दूंगा/दूंगी।”
विधायक ने पंचायत अधिकारियों से इस अभियान को सफल बनाने का अनुरोध किया है। साथ ही, उन्होंने शपथ ग्रहण कार्यक्रम की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करने के निर्देश भी दिए हैं।
विश्व कैंसर दिवस पर इस पहल का उद्देश्य समाज में जागरूकता फैलाना और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की रोकथाम के उपायों को अपनाने की प्रेरणा देना है।