जनप्रतिनिधियों की अवेहलना के चलते एस.डी.एम सोहागपुर को सौपा ज्ञापन
जनप्रतिनिधियों की अवेहलना के चलते एस.डी.एम सोहागपुर को सौपा ज्ञापन

रिपोर्टर शेख आरिफ सोहागपुर
सोहागपुर। शासकीय कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित नहीं किए जाने से जनप्रतिनिधियों में भारी आक्रोश है, जिसके चलते जनपद पंचायत अध्यक्ष जालम सिंह पटेल, उपाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह पटेल, एवं जनपद पंचायत सदस्य दौलत राम पटेल ने सोमवार को एस. डी. एम सोहागपुर को ज्ञापन सौपा। जनपद पंचायत अध्यक्ष जालम सिंह पटेल ने बताया कि 17 जनवरी को सेमारी हरचंद पंचायत भवन में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत भूमि पूजन एवं लोकार्पण शिविर का आयोजन किया गया था एवं साइकिल वितरण जैसे कार्यक्रमों में हम सभी जनप्रतिनिधियों को नजर अंदाज किया जा रहा है, शासकीय नियमों की अवहेलना करते हुए हमे कार्यक्रमों की सूचना भी नही दी जा रही है, ना ही निमंत्रण पत्र दिये जा रहे है एवं हमारे नाम शिलालेखों पर भी दर्ज नहीं किए गए, जनपद पंचायत अध्यक्ष ने कहा की शिलालेखों पर नाम अंकित जावे, एवं भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों में ध्यान रखा जाए। अन्यथा हम प्रतिनिधि धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे।