स्वर्णकार समाज संगठन ने एस डी ओ पी रत्नेश मिश्रा को दिया ज्ञापन
स्वर्णकार समाज संगठन ने एस डी ओ पी रत्नेश मिश्रा को दिया ज्ञापन

गाडरवारा । स्वर्णकार समाज संगठन ने पुलिस थाने पहुंचकर नगर निरीक्षक के नाम एक ज्ञापन एसडीओपी रत्नेश मिश्रा देकर गलत पहचान बताकर नौकरी के लिए आवेदन देने वाले पर उचित कार्यवाही की मांग की है । ज्ञापन में उल्लेख किया है कि मुन्ना शेख ( बंगाली मुसलमान) जो कि पिछले 20 वर्षों से गाडरवारा में रह रहा है जो जेवर पर पालिश का काम करता है। वह मूसालमान जाति का है। पिछले दिनों उसकी लड़की द्वारा नगर की सराफा दुकान पर काम करने के लिए आवेदन दिया है। जिसमें उसने अपनी, जाति, नाम बदलकर सोनी लिखा है। जो कि हमारी सोनी जाति की नहीं है । निवेदन है कि मुन्ना शेख के आधार कार्ड, वोटर आई डी अन्य सभी दस्तावेजो की जाँच कर उचित, कार्यवाही करे जिससे भविष्य में इस प्रकार की कोई गलत हरकत न कर सके इसके साथ ही जिला में रह रहे सभी बंगाली मुसलमान कारीगर है उनकी जाँच की जाए । ज्ञापन के साथ दस्तावेज भी संलग्न किए गए हैं । ज्ञापन देते समय बड़ी संख्या में स्वर्णकार समाज के पदाधिकारी एवं सामाजिक बंधु उपस्थित थे ।