ग्रामीणों की परेशानी: अधूरी सड़क और पुलिया का काम

संवाददाता राकेश पटेल इक्का
साईखेड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत देतपोन स्टैंड से धनोरा खैरी अजंता ढेगासरा डूंगरिया आड़े गांव तक बनने वाली रोड का काम अभी अधूरा है। बरसात आने से पहले पुरानी पुलिया को नहीं निकाला गया है, जिससे नए काम की शुरुआत ही नहीं हो पा रही है। ठेकेदार की मनमानी के कारण कुआं जैसे गड्ढे बना दिए गए हैं, जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी हो रही है।
ग्रामीणों ने की शिकायत, पर नहीं हुआ कोई नतीजा
ग्रामीणों ने 181 पर शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं आया है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर शासन और प्रशासन ही इस बात पर ध्यान नहीं देगा, तो कौन देगा? चार-पांच गांव की जनता परेशान हो रही है और अधिकारी ठेकेदार की मनमानी के चलते मौन हैं।
दुर्घटना का खतरा
समय रहते अगर इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा? ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए और सड़क एवं पुलिया का काम पूरा किया जाए।