हम होंगे कामयाब अभियान के तहत आपातकालीन हेल्पलाइन व साइबर सुरक्षा के प्रति छात्र- छात्राओं को किया जागरूक
हम होंगे कामयाब अभियान के तहत आपातकालीन हेल्पलाइन व साइबर सुरक्षा के प्रति छात्र- छात्राओं को किया जागरूक
नरसिहंपुर : “हम होंगे कामयाब” अभियान के तहत कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन में उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर में आपातकालीन हेल्पलाइन एवं साइबर सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम शुक्रवार को आयोजित किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम में विभागीय अमले ने विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रभारी प्रशासक वन स्टॉप सेंटर नरसिंहपुर श्रीमती नीरजा वर्मा ने विद्यार्थियों को चाईल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, महिला हेल्पलाइन नंबर 181, आपतकालीन हेल्पलाइन नंबर 112, साइबर सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने वन स्टॉप सेंटर द्वारा उपलब्ध सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी। महिला एवं बाल विकास विभाग के बाल संरक्षण इकाई से श्री अमृताष दुबे द्वारा बालक- बालिकाओं से इन हेल्पलाइन नंबरों के संबंध में प्रश्नावली भी की गई।
इस अवसर पर प्राचार्य श्री जीएस पटेल, सुश्री माधुरी जाटव, वन स्टॉप सेंटर से श्रीमती अंजिता शर्मा, श्रीमती सविता रैकवार, विद्यालय के शिक्षक व स्टाफ और विद्यार्थी मौजूद थे।