हज यात्रा के लिए रवाना होंगे शहर के मोहम्मद अनवर भाई राकंई वाले

गाडरवारा। यूनियन बैंक के पीछे निवास करने वाले मोहम्मद अनवर राकंई बाले शनिवार दिनांक 10 मई 2025 को नरसिंहपुर स्टेशन पर गरीब रथ स्पेशल ट्रेन से मुंबई की और रवाना होंगे उनके साथ उनकी पत्नी मुईना बानों भी साथ में जाएगी। गौरतलब हो कि मोहम्मद अनवर गाडरवारा जवाहर कृषि उपज मंडी में पदस्थ हैं। जिनका परिवार 7 मई दिन बुधवार को राकंई के लिए रवाना होगा। जहां उनका पूरा परिवार और नाते रिश्तेदार राकंई गांव में इस्तकबाल करेंगे। इस खुशी के मौके पर मोहम्मद अनवर भाईजान के परिवार वालों को मुस्लिम समाज के तमाम लोग उनके घर जाकर मुबारकबाद दे रहे हैं। बता दें कि करेली के राकंई गांव से दिनांक 10 मई को काफी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग नरसिंहपुर स्टेशन से हज यात्रा के लिए जा रहे हैं। जो मुंबई से 13 मई को सऊदी अरब पहुंचेंगे। जिनकी वापसी 25 जून को है जो मुंबई लौट कर आएंगे। उसके उपरांत 27 जून को गाडरवारा स्टेशन पर पहुंचेंगे। जिसमें सभी हाजियों का मुस्लिम जमात से जुड़े हुए लोग इस्तकबाल करेंगे । हज की इस यात्रा को लेकर उनके कार्यालय के सभी शुभचिंतकों ने मुबारकबाद एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।