गाडरवारा में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन
गाडरवारा में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन

गाडरवारा l स्थानीय पुरानी गल्ला मंडी में संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर जी के अपमान एवं राहुल गांधी पर हुई झूठी एफ़ आई आर के विरोध में गाडरवारा युवा कांग्रेस द्वारा अमित शाह का पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित कर इस्तीफे की मांग की गई । विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार के विरोध में नारेबाजी की ।
विरोध प्रदर्शन के समय भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा । जैसे ही युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता पुतले में आग लगाने लगे पुलिस ने पुतला छीन लिया काफी देर तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पुलिस के बीच झूमा झटकी हुई नगर पालिका की फायर ब्रिगेड द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ऊपर पानी की बौछार भी की गई । पुलिस द्वारा भी पानी डाला गया। लेकिन युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के उत्साह में कमी नहीं आई और उन्होंने पानी में भीगते हुए अपना विरोध जताया ।
पूर्व विधायक श्रीमती सुनीता पटेल ने कहा कि संविधान के निर्माता बाबा साहब अंबेडकर जी के अपमान एवं राहुल गांधी पर हुई झूठी एफ़ आई आर का हम विरोध करते हैं । देश के गृहमंत्री ने बाबा भीमराव अंबेडकर जी पर जो टिप्पणी की है उसकी हम निंदा करते हैं । कांग्रेस नेता अभिनव ढिमोले ने कहा कि देश गृहमंत्री ने जो अमर्यादित बयान दिया है वह निंदनीय है हम उस बयान की निंदा करते है जल्द ही कांग्रेस जिला मुख्यालय नरसिंहपुर में पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन करेगी । कांग्रेस नेता रवि शेखर जायसवाल ने कहा कि देश के गृहमंत्री को अपने पद की मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए उन्होंने संविधान के रचयिता के बारे में जो अपमान जनक टिप्पणी की है उसकी हम घोर निंदा करते हैं युवा कांग्रेस ,एन एस यू आई बधाई की पात्र है जिन्होंने विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा । युवा कांग्रेस के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक पटेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संविधान को नहीं मानती भाजपा हमारे कांग्रेस नेताओं के बारे में गलत टिप्पणी करते हुए चली आ रही है अब देश के गृहमंत्री अमित शाह ने संविधान के निर्माता बाबा साहब अंबेडकर जी के बारे में जो टिप्पणी की है उसकी हम निंदा करते हैं । युवा कांग्रेस नेता राजदीप दुबे ने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर जी सबके लिए अमर हैं सभी उनका सम्मान करते हैं देश के गृहमंत्री ने जो टिप्पणी करके उनका अपमान किया है उसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी ।
पुरानी गल्ला मंडी में विरोध प्रदर्शन करते समय कांग्रेस नेता सुरेंद्र पटेल मझले भैया, उमा गुप्ता, मुकेश गुप्ता, अवधेश रूसिया, आलोक जैन, सतीश सैनी, जयेश खजांची, अनिल साहू, हरिसिंह बौद्ध,, जगमोहन गुर्जर, राजुल शेखर जायसवाल, आयुष जैन, कपिल नीखरा, तिलक चौहान,हुसैन भाईजान, अखिलेश खंताल, राजू ढिमोले, शिवम बरहैया , पीयूष राजपूत, आकाश चौहान, शहबाज कुरेशी, शुभम कौरव, धुर्व राडवे, कौशिक काबरा, रितिक शर्मा, आदित्य श्रीवास, वासु ढिमोले लकी अली , आदि उपस्थित रहे अंत में आभार प्रदर्शन एन एस यू आई अध्यक्ष निकेत पटैल ने किया ।