कन्या हाईस्कूल मे कैरियर मार्गदर्शन एवं सम्मान कार्यक्रम आयोजित
कन्या हाईस्कूल मे कैरियर मार्गदर्शन एवं सम्मान कार्यक्रम आयोजित

कौडिया। गत दिवस ग्राम कौडिया के शासकीय कन्या हाईस्कूल मे कैरियर मार्गदर्शन एवं सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे समाजसेवी मुकेश बसेड़िया ने 10 उत्कृष्ट बेटियों को ट्राफी मेडल के साथ प्रतियोगी परीक्षाओ की उपयोगी पुस्तके तथा लगभग 100 बेटियों को शिक्षण ,लेखन सामग्री तथा स्कूल प्राचार्य व स्कूल स्टाफ को कलम ,डायरी के साथ धार्मिक पुस्तके प्रदान कर सम्मानित किया।
उन्होने स्कूल मे शिक्षकों के साथ अशोक का पौधा लगाया। इस अवसर पर श्री बसेड़िया ने छात्राओं क़ो व्यक्तित्व विकास एवं कैरियर मार्गदर्शन पर सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन मे आगे बढ़ने के लिए पढ़ाई बेहद आवश्यक हे। सभी छात्राएं मन लगाकर पढ़ाई करें एवं परीक्षा मे अच्छे अंक हासिल करते हुए परिवार एवं जिले क़ो गौरवान्वित करें। उन्होने कहा कि परीक्षा मे तनाव न लें बल्कि आत्मविश्वास से परिपूर्ण होकर पढ़ाई करें। कार्यक्रम मे बिटिया तनुश्री बसेड़िया ने आध्यात्मिक श्लोक सुनाये। विदित हो कि कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र का पूजन कर किया गया। कार्यक्रम मे प्राचार्य जयमोहन शर्मा ने श्री बसेड़िया का स्वागत किया एवं अपने उदबोधन मे छात्राओं के सम्मान के लिए उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शालेय स्टॉफ से कमल बचकैया , अभय ओझा, श्रीमति शशि श्रीवास्तव , श्रीमति कांति चौधरी , श्रीमति रश्मि सोनी , हरदयाल जाटव,धनराज जाटव रमाकांत दुबे, प्रमोद शर्मा सहित छात्राओं की उपस्थिति रही