
गाडरवारा। स्थानीय आचार्य नगर कॉलोनी कन्या नवीन स्कूल के बाजू में श्रीमद् गौ भागवत कथा पंडाल में गौ माता के भक्तों ने श्रद्धा भाव के कथा का श्रवण किया। शुक्रवार को अंतिम दिन भी भजन संध्या में धार्मिक भजनों की प्रस्तुति हुई। दोपहर एक बजे से हरिइच्छा तक चलने वाली कथा में कथा पंडाल गौ भक्तों से भरा रहा। कथावाचक पंडित प्रवीण व्यास ने अंतिम दिन के प्रवचन में कहा कि गौ माता का संरक्षण बहुत आवश्यक है। गौ सेवा से ही पितृदोष की शांति होती है, भाग्योदय होता है। इसलिए गौ सेवा करना बहुत जरूरी है, गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा मिले। नगर की धर्मप्रेमी जनता एवं गौ माता के भक्तों ने श्रद्धा भाव से कथा में भरपूर सहयोग किया। कथा पंडाल में संतों के समागम के साथ संतों का सानिध्य मिलता रहा। शनिवार 21 दिसंबर को प्रसादी भंडारे के साथ कथा का समापन किया गया l भंडारे में भारी संख्या धर्म प्रेमी जनता ने शामिल होकर प्रसादी ग्रहण की l 16 दिसंबर से लेकर 21 दिसंबर तक आचार्य नगर में चली श्रीमद् गौ भागवत कथा एवं भंडारे के आयोजन में सभी का सहयोग रहा ।