गाडरवारा: दयोदय गौशाला में शंकराचार्य सदानंद सरस्वती का आगमन, गौ रक्षा का दिया संदेश
गाडरवारा: दयोदय गौशाला में शंकराचार्य सदानंद सरस्वती का आगमन, गौ रक्षा का दिया संदेश
गाडरवारा। विगत दिवस दयोदय गौ शाला मे जगदगुरू शंकराचार्य श्री सदानंद सस्वती जी महाराज का आगमन हुआ। गौशाला परिसर में मंत्र उच्चारण के साथ सदानंद सरस्वती महाराज ने गौ माता की पूजा अर्चना की इसके साथ ही गौ माता राष्ट्र माता प्रतिष्ठा आंदोलन के तहत गाय को संवैधानिक राष्ट्रमाता की प्रतिष्ठा हेतु गौशाला परिवर मे गौ ध्वज की स्थापना कर वृक्षारोपण किया । इस अवसर पर सदानंद जी महाराज ने आशीष वचन में कहा कि गौ हमारी माता है, गौ माता की रक्षा करना हर मनुष्य का परम कर्त्तव्य है गौ माता की सेवा से बढ़कर कोई दूसरा पुनीत कार्य नहीं है गौ माता की पूजा करने से कुंडली के दोष समाप्त होते हैं जिस घर मे गौ पालन किया जाता है वहा का वास्तु दोष स्वतः समाप्त हो जाता है हम सभी गौ भक्तो को मिलकर भारत की गौ संस्कृति और विरासत को संरक्षित रखना है ,धर्म के साथ गौ रक्षा को अपना कर्म बनाना होगा । गौ शाला में उपस्थित गौ भक्तों ने महाराज जी से आशीर्वाद लिया । इस मौके पर दयोदय गौशाला समिति के अध्यक्ष राजीव जैन थाला वाले , राजकुमार जैन, गौ सांसद महेंद्र भार्गव, भाजपा नेता अशोक मौलासरिया, मिनेन्द्र डागा, बसंत जोशी, बालाराम शास्त्री, मनोज अवस्थी ,नपा सभापति आनंद दुबे, शुभम राजपूत, मनोज वसा, मुकुंद मालपानी, लोकेश पटेल, लकी सोनी अमित कहार सहित सैकड़ो गौ भक्त उपस्थित थे ।