गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
Gadarwara-स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत न पा में आयोजित की कबाड़ से जुगाड प्रतियोगिता प्रर्दशनी
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत न पा में आयोजित की कबाड़ से जुगाड प्रतियोगिता प्रर्दशनी

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत न पा में आयोजित की कबाड़ से जुगाड प्रतियोगिता प्रर्दशनी
गाडरवारा..न.पा. अध्यक्ष पं. शिवाकांत मिश्रा, स्वास्थ्य सभापति शुभम् सुनील राजपूत एवं न.पा. सी.एम.ओ. वैभव देशमुख के मार्गदर्शन में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान दिनांक 17 सितंबर 2024 से 02 अक्टूबर 2024 तक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है
स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 26 सितंबर 2024 को कबाड़ से जुगाड से कलाकृति प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजित की गई जिसमें गुरुकुल एकेडमी स्कूल, शासकीय कन्या उच्च मा शाला गाडरवारा की छात्र छात्राओं ने भाग लेकर कचरे से कलाकृति बनाई और प्रदर्शनी लगाई स्कूल की शिक्षक शिक्षिका के अलावा न पा से स्वास्थ सभापति शुभम् राजपूत,
नोडल अधिकारी संध्या उईके, स्वास्थ्य शाखा प्रभारी संजय श्रीवास, स्वच्छता कम्प्यूटर ऑपरेटर पंकज पटैल, मनोज मेहरा, संजू यादव एवं प्रयंका बाल्मिक अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
WhatsApp Group
Join Now