खेलमध्य प्रदेशराज्य

ट्रांसको प्रीमियर लीग 2025: नरेंद्र तिवारी, दिलीप थापा और मेघा चक्रवर्ती का विस्फोटक प्रदर्शन

टाईटन्स, स्ट्राइकर्स और पावर स्मेशर्स ने अपनी श्रेष्ठता साबित की

जबलपुर। एम.पी. ट्रांसको (मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) के मुख्यालय जबलपुर में अंतर विभागीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत स्थानीय पांडु ताल स्टेडियम में खेली गई “ट्रांसको प्रीमियर क्रिकेट लीग 2025” के फाइनल्स में प्रथम फाइनल टाइटन्स एवं जॉइंट्स के बीच खेला गया इस श्वासरोधी मैच मे नरेंद्र तिवारी की धुआंधार बल्लेबाजी एवं अजय सिंह की घातक गेंदबाजी ने टाइटन्स को विजय दिलाई।।

तत्पश्‍चात मैन ऑफ द मैच दिलीप थापा के आलराउंड प्रदर्शन एवं वूमेन ऑफ द मैच मेघा चक्रवर्ती की विस्फोटक बल्लेबाजी ने अपनी अपनी टीमों को विजेता बनाने में अहम योगदान दिया।
पुरुष वर्ग में स्ट्राइकर्स ने प्रबल दावेदार वारियर्स पर 7 विकेट की जीत दर्ज कर खिताब पर कब्जा किया। पहले खेलते हुए खराब शुरुआत के बाद सुमन्त मिश्रा के तीन छक्के की मदद से बनाए गए 31 रन व तबरेज के धैर्यपूर्ण 13 रन की बदौलत वारियर्स निर्धारित 12 ओवर में 7 विकेट पर 74 रन बनाने में सफल रहे । योगेश ने तीन विकेट व दिलीप थापा व रघु ने दो-दो विकेट हासिल किया ।
जवाब में प्रवीण के 20 गेंद में चार छक्के की सहायता से बनाए गए नाबाद 34 रनों तथा
दिलीप थापा के एक छक्के और एक चौके की मदद से बनाए गए 18 रन की बदौलत 10 वे ओवर में ही स्ट्राइकर्स ने तीन विकेट खोकर चैंपियन बनने का गौरव पाया।

पावर स्मैशर्स महिला वर्ग में चैंपियन

वहीं महिला मुकाबले में पावर स्मैशर्स ने एकतरफा मुकाबले में पावर प्रिंसेस को 10 विकेट से मात देकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया।

महिला वर्ग में पावर प्रिंसेस की टीम ने पहले खेलते हुए अर्पिता के 27 रनों तथा कल्पना धुर्वे के 15 रनों की मदद से निर्धारित ओवर में 4 विकेट खोकर 57 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया। नीता पटेल ने दो विकेट लिए।
जवाब में वूमेन ऑफ़ द मैच तथा प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ महिला बल्लेबाज मेघा चक्रवर्ती के तीन चौके और एक गगनचुंबी छक्के की मदद से विस्फोटक नाबाद 35 रन और अनु के नाबाद 17 रन की बदौलत पावर स्मैशर्स ने बिना विकेट खोये खिताब पर कब्जा जमाया।
इसके पूर्व महिला खिलाड़ियों से परिचय मध्य प्रदेश विद्युत महिला मंडल की अध्यक्षा डॉक्टर अंजना तिवारी ने प्राप्त किया।
पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक इंजीनियर सुनील तिवारी ने किया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के मुख्यालय के मुख्य अभियंता मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट के वरिष्ठ अधिकारी तथा परिवारजनों की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही।।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!