गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य

Gadarwara-इनरव्हील क्लब ने छात्राओं को साईकिल भेंट की

Gadarwara-छात्राओं के चेहरे पर आई मुस्कान

इनरव्हील क्लब ने छात्राओं को साईकिल भेंट की

छात्राओं के चेहरे पर आई मुस्कान

गाडरवारा । स्थानीय इनरव्हील क्लब पिंक पैटल्स अपने सामाजिक कार्यों के लिए जाना जाता है और इसी श्रृंखला में क्लब ने जरूरतमंद मेधावी छात्राओं को आवागमन के लिए वाहन की असुविधा तथा असमर्थता होने के कारण साइकिल प्रदान की गई। इनरव्हील क्लब हमेशा जरूरतमंद और असहाय लोगो की निरंतर सहायता के लिए तत्पर और आगे रहता है। शिक्षा बहुत जरूरी है। किन्ही भी कारणों से शिक्षा में रुकावट या व्यवधान नही आना चाहिए। अगर कोई असमर्थ है। तो समाज को या संस्था को आगे आकर शिक्षा के लिए प्रोत्साहित और सहायता करनी चाहिए इसी सद्भावना के साथ श्रृंखला को आगे बढाते हुए क्लब ने दो बालिकाओं ऋषिका कुशवाहा पुत्री उमेश कुशवाहा तथा आदिति लोधी पुत्री दिनेश लोधी को को साइकिलें प्रदान कीं । साथ ही क्लब अध्यक्ष अंकिता जैन ने आश्वस्त किया की मेधावी छात्रों के शिक्षण कार्य में जो भी सहयोग आवश्यक होगा वह क्लब द्वारा समय समय पूरा किया जाएगा।
बेटियां आगे बढ़े तो देश का भविष्य निश्चित रूप से अच्छा होगा। इस अवसर पर अध्यक्ष अंकिता जैन के साथ सेक्रेटरी रिमझन जैन, कोषा अध्यक्ष सुरभि जैन, एडिटर विजेता सिंह आई एस स्वाति जैन वन्दना राठी तथा क्लब के अन्य सदस्य आकांक्षा जैन, आरोही जैन, रिद्धि जैन , खुशी जैन , नेहा सोनी, विशाखा कटल तथा शीतल खजांची मौजूद रहे । इस कार्य की सर्वत्र सराहना की जा रही है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!