देवास: फ्रिज में मिली महिला की लाश, बदबू आने पर पुलिस को बुलाया, जांच में जुटी पुलिस
देवास: फ्रिज में मिली महिला की लाश, बदबू आने पर पुलिस को बुलाया, जांच में जुटी पुलिस

देवास: मध्य प्रदेश के देवास जिले में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। शहर के वृंदावन धाम कॉलोनी में एक मकान के अंदर फ्रिज में महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। घटना का खुलासा तब हुआ जब बिजली कटने के बाद मकान से तेज दुर्गंध आने लगी। पड़ोसियों की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
घटना का पूरा विवरण
वृंदावन धाम कॉलोनी स्थित मकान के मालिक धीरेन्द्र श्रीवास्तव इंदौर में रहते हैं। उन्होंने जुलाई 2023 में यह मकान संजय पाटीदार नामक व्यक्ति को किराए पर दिया था। जून 2024 में संजय ने मकान खाली कर दिया था, लेकिन एक कमरे में फ्रिज समेत कुछ सामान छोड़ दिया। शुक्रवार सुबह बिजली गुल होने के बाद फ्रिज में रखी लाश से दुर्गंध उठने लगी, जिसके बाद पड़ोसियों ने इसकी सूचना मकान मालिक को दी।
फॉरेंसिक टीम और पुलिस की कार्रवाई
पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर लाश को बरामद किया। प्राथमिक जांच में पता चला है कि महिला की हत्या की गई और लाश को फ्रिज में छुपा दिया गया। महिला की पहचान और मौत के समय की पुष्टि के लिए फॉरेंसिक जांच जारी है।
पुलिस ने किराएदार को बताया संदिग्ध
पुलिस ने मकान मालिक और पड़ोसियों से पूछताछ के बाद पूर्व किराएदार संजय पाटीदार को मुख्य संदिग्ध मानते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि हत्या के कारणों और अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है।
इलाके में दहशत का माहौल
इस घटना के बाद इलाके के लोगों में डर का माहौल है। पुलिस ने मकान को सील कर दिया है और मामले में तेजी से कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।