धूमधाम से मनाया जायेगा पोला पिठोरा पर्व
धूमधाम से मनाया जायेगा पोला पिठोरा पर्व
धूमधाम से मनाया जायेगा पोला पिठोरा पर्व
गाडरवारा । नगर का मुख्य बाजार झंडा चौक पोला पिठोरा पर्व को लेकर घोड़ा ,घुल्ले,मिट्टी के बेल एवं पशुओ से संबंधित बहुत सी वस्तुओ से सजा हुआ है । 2 सितंबर को भाद्रपद की अमावस्या कृष्ण ग्रहणी सोमवती अमावस्या पर पोला पिठोरा त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा
इसमें सोमवार को पूजन अर्चन के बाद मंगलवार को बच्चे काठ और पीतल के घोड़े चलाएंगे।पोला पर्व कृषि पर आधारित पर्व है इस दिन पशुधन को सजाकर उनकी पूजा करते है पकवान बनाए जाते हैं पूजा अर्चना के उपरांत बच्चों द्वारा घोड़ा घुल्लो पर गोंद में पकवान भरकर परंपरागत तरीके से प्रमुख स्थानों पर रैली जैसे निकलते है । खासकर बच्चो में पोला पर्व का उत्साह अधिक देखा जाता है । पोला त्योहार की एक महत्वपूर्ण विशेषता है। घोड़ा घुल्ले एक पारंपरिक खिलौना है, जो लकड़ी या मिट्टी से बनाया जाता है और इसमें घोड़े की आकृति होती है। इस खिलौने को बच्चे बहुत पसंद करते हैं और पोला त्योहार के अवसर पर इसे खरीदना एक परंपरा है । मुख्य बाजार झंडा चौक पर घोड़ा घुल्ले विभिन्न रंगों और आकारों में उपलब्ध है जो बच्चों को आकर्षित कर रहे है। पोला त्योहार परंपरा और संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो पीढ़ियों से चला आ रहा है। बाजार में लकड़ी के घोड़ा 150 से लेकर 300 रुपये तक एवं मिट्टी के बैल जोडा लगभग 150 में मूर्तिकारों द्वारा दिये जा रहे है ।