दारुल उलूम फैजाने ताजुल औलिया में तिरंगा झंडा फहराया, समाजसेवी राव पवन सिंह ने बच्चों को किया प्रोत्साहित
दारुल उलूम फैजाने ताजुल औलिया में तिरंगा झंडा फहराया, समाजसेवी राव पवन सिंह ने बच्चों को किया प्रोत्साहित
गाडरवारा l गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर ज्योति हॉस्पिटल के पीछे स्थित दारुल उलूम फैजाने ताजुल औलिया में समाजसेवी राव पवन सिंह के मुख्यआतिथ्य में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा फहराकर राष्ट्रगान के साथ तिरंगे झंडे को सलामी दी गई । उपस्थित सभी बच्चे सफेद वस्त्र में हाथों में तिरंगा झंडा लेकर देशभक्ति के तराने गुनगुना रहे थे । समाजसेवी राव पवन सिंह ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भारतीय संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है जिसने देश के हर नागरिक को समानता स्वतंत्रता और न्याय का अधिकार दिया है । गणतंत्र दिवस हमें देश के प्रति अपने अधिकारों और कर्तव्यो को जागरूक करता है । भारत के संविधान को डॉ भीमराव अंबेडकर जी के नेतृत्व में संविधान सभा ने बनाया था । देश प्रेम की भावना के साथ हमारा देश तरक्की और विकास की ओर अग्रसर हो रहा है ।
इस अवसर पर हाफिज कारी जुबेर आलम, जामा मस्जिद कमेटी अध्यक्ष अबरार खान, पूर्व जमा मस्जिद कमेटी अध्यक्ष मेहमूद पहलवान, अल्ताब हुसैन , हाजी कासिम अली, आजम खान, चिराग अली, शेख वहीद, रमजान खान सहित अनेको लोग उपस्तिथ थे । कार्यक्रम के उपरांत मुख्य अतिथि राव पवन सिंह ने सभी बच्चों को मिष्ठान वितरित करते हुये प्रोत्साहित किया ।