गाडरवारा। गत दिवस जनपद शिक्षा केंद्र साईंखेड़ा मे विकासखंड प्रबंधन ईकाई (बीपीएमयू ) की बैठक आयोजित हुई। बैठक मे बीआरसी संदीप स्थापक ने सभी जनशिक्षकों को अपार आईडी एवं एफएलएन मानिटरिंग के कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 24 दिसंबर को जनशिक्षा केंद्र स्तर पर होने वाले ओलम्पियाड की तैयारी मे सभी जुट जाएँ। बैठक मे बीएसी मनीराम मेहरा एवं पवन राजोरिया ने एमडीएम मॉनिटरिग सहित अकादमिक गुणवत्ता से सबंधित विषयो पर चर्चा की। इस अवसर पर एमआईसी वेदप्रकाश राजपूत, लेखापाल दीपक आरसे सहित सीएसी दीपक स्थापक, नेपाल झारिया, देवी सिंह कीर, प्रमोद पठारिया, बनवारीलाल नागवंशी, अपसार खान,आज़ाद कौरव,प्रदीप मालवीय, पंकज पाठक, अवधेश पटैल आदि उपस्थित रहे
WhatsApp Group
Join Now