बांधवगढ़ के बाड़े में एक साल से कैद बाघ को मिली रिहाई
अब एस,टी,आर के चूरना रेंज में घूमेगा बाघ
संवाददाता:-शेख आरिफ
सोहागपुर! बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एनक्लोजर में रहने वाले टाइगर को ट्रेंकुलाइज कर मंगलवार को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (एस,टी,आर,) में लाया गया।
मचखेता बीट में लोगों पर हमला करने के बाद एनक्लोजर में था। टाइगर को छोड़ने से पहले स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। टाइगर के गले में कॉलर आईडी लगाई गई। जिससे उसकी मानीटरिंग की जा सकें। एस,टी,आर फील्ड डायरेक्टर राखी नंदा ने बताया टाइगर का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया एवं गले में कॉलर आईडी लगाई गई टाइगर को दोपहर में (एस,टी,आर) चूरना रेंज में छोड़ा गया। टाइगर एस,टी,आर कि टीम कि निगरानी में रहेगा। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व देशभर के पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है. प्राकृतिक जल से भरपूर 2133 वर्ग किलोमीटर में नर्मदापुरम से बैतूल, छिंदवाड़ा की सीमा तक फैले एसटीआर में 60 से ऊपर बाघों का रहवास है। बाघों एवं सतपुड़ा की खूबसूरत वादियों को दीदार करने के लिए हर साल यहां देश-विदेश से हजारों की संख्याओं में पर्यटक आते हैं ।