पोडार चौराहा से लेकर ग्राम ढींगसरा तक सड़क का भूमिपूजन
पोडार चौराहा से लेकर ग्राम ढींगसरा तक सड़क का भूमिपूजन

सालीचौका। गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र 121 के विधायक और केबिनेट मंत्री राव उदय प्रताप सिंह के प्रयासों से उक्त सड़क का निर्माण हो रहा है। इसके पहले यह सड़क हर तरफ गढ़ों में तब्दील हो गई थी जिसकी मांग ग्राम वासियों द्वारा लगातार की जा रही थी।
यह सड़क स्टेट हाईवे नंबर 22 पोडार चौराहा से लेकर ग्राम ढिंगसरा तक ग्राम पोडार आडेगाव डुंगरिया ढिंगसरा तक प्रधानमंत्री सड़क का निर्माण किया जाना है।
जिसको लेकर आज उक्त सड़क का भूमि पूजन पूर्व विधायक साधना स्थापक नर्मदा शुगर मिल के प्रबंध संचालक राजेश महेश्वरी सालीचौका पार्षद जितेंद्र राय,रामनारायण बड़कुर ,सुरेश मामूलिया,ऋचा डब्यू स्थापक सदस्य,जय प्रकाश वर्मा,मनीष शर्मा ग्राम आड़ेगांव सरपंच सब्बि बाई/ गजराज सिंह वर्मा,डूंगरिया सरपंच अशोक गुर्जर पोडार खमरिया सरपंच गीताबाई /सज्जन सिंह ठाकुर,पराग तिवारी,गजराज सिंह रुहेला,महेंद्र तोमर,प्रदीप चौकसे,वीरेश राय सहित सभी ग्रामीण जन व नेतागण उपस्थित रहे।