
सालीचौका। बागेश्वरी साहित्य परिषद साली चौका की मासिक काव्य गोष्ठी दिसंबर माह 2024 की काव्य निशा संपन्न
सर्वप्रथम मां सरस्वती का मुख्य अतिथि अध्यक्ष एवं सभी कवि एवं साहित्यकार द्वारा किया गया सर्वप्रथम मां सरस्वती की वंदना परिषद के अध्यक्ष धनराज विश्वकर्मा द्वारा की गई
इसके पश्चात गरिमा विश्वकर्मा द्वारा शानदार रचना प्रस्तुत की
इसके पश्चात पुरुषोत्तम मुखिया द्वारा किसान के ऊपर रचना पाठ किया गया किसान की व्यथा कविता में पेश की
उमाशंकर राय द्वारा हास्य व्यंग्य से अपनी बात रखी कविता पाठ
साहित्यकार महेश वर्मा इंकलाब द्वारा प्रेमानंद जी पर लिखी रचना का पाठ किया
वृक्ष मित्र संस्था के योगेंद्र सिंह ने अपनी बात के द्वारा कवि साहित्यकार का हौसला बढ़ाया मंच का संचालन वरिष्ठ साहित्यकार संतोष अग्रवाल सागर ने संचालन करते हुए हास्य व्यंग्य एवं ओजस्वी कविता पाठ किया महान संत प्रेमानंद जी एवं कथावाचक जया किशोरी जी के प्रेरक प्रसंग सुनाएं कवि गोष्ठी में मुख्य अतिथिदुर्गा प्रसाद चौकसे विशिष्ट अतिथि राजेश चौकसे एवं विनोद श्रीवास्तव ने साहित्य परिषद की साहित्य के क्षेत्र की गई पहल का स्वागत किया