क्राइमगाडरवारामध्य प्रदेशराज्य

Gadarwara News-साईबर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्त में, लोन दिलाने के नाम से खाता खुलवाकर करते थे आमजनों से ठगी

पुलिस अधीक्षक, श्रीमति मृगाखी डेका के निर्देशन में थाना गाडरवारा पुलिस को मिली बड़ी सफलता

साईबर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्त में, लोन दिलाने के नाम से खाता खुलवाकर करते थे आमजनों से ठगी

पुलिस अधीक्षक, श्रीमति मृगाखी डेका के निर्देशन में थाना गाडरवारा पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Gadarwara News- धर्मेन्द्र पिता चैनसिंह राजपूत उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम खुलरी ने अज्ञात आरोपी द्वारा दिनांक 19.09.2024 को धोखाधड़ीपूर्वक उनके बैंक खाते से अनाधिकृत रूप से 5 लाख रूपये निकालने के संबंध में एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया था। थाना गाडरवारा पुलिस द्वारा आवेदन पर से प्रथम दृष्टया अपराध क्रमांक 1035/24 धारा 318(4) बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अमजनों के साथ ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्त में

पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु विभिन्न माध्यमों से पतासाजी की गयी जिसके परिणाम स्वरूप दिनांक 28.09.2024 को संदेहीयान नितिन राजपूत पिता पुष्पेन्द्र सिंह राजपूत, निवासी ग्राम सगौनी, थाना कुम्हारी, जिला दमोह एवं मानवेन्द्र सिंह पिता छुट्टे राजा बुन्देला, निवासी ग्राम मनिया, थाना सिमरिया, जिला पन्ना को पुलिस अभिरक्षा में लेकर क्रमबद्ध पूछताछ करने पर रानू उर्फ अभय सिंह राजपूत निवासी गोसलपुर जबलपुर के साथ मिलकर उक्त अपराध घटित करना स्वीकार किया।

लोन दिलाने के नाम खुलवाते थे खाता

दोनों आरोपीगण नितिन राजपूत व मानवेन्द्र सिंह ने रानू उर्फ अभय सिंह राजपूत निवासी गोसलपुर जबलपुर के साथ मिलकर लोन दिलाने के नाम पर किसी व्यक्ति का बैंक में खाता खुलवाकर उस खाते का खाता क्रमाँक, एटीएम, खाते मे लिंक मोबाईल सिम लाकर देने व उसमें रुपये का लेन-देन कराने पर 15-20 हजार रुपये कमीशन देने की बात स्वीकार की गयी है।

गिरफ्तार आरोपियों से की गयी जप्ती

प्रकरण के आरोपीगण के मेमोरेंडम के आधार पर नितिन राजपूत पिता पुष्पेन्द्र सिंह राजपूत, निवासी ग्राम सगौनी, थाना कुम्हारी, जिला दमोह से 15,500 रूपये, रेडमी कंपनी का मोबाईल एवं मानवेन्द्र सिंह पिता छुट्टे राजा बुन्देला, निवासी ग्राम मनिया, थाना सिमरिया, जिला पन्ना से 14,000 रू. एवं सेमसंग कंपनी का मोबाईल जप्त किया गया है।

आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में इनकी रही सराहनीय भूमिका

उक्त कार्यवाही में एस.डी.ओ.पी. गाडरवारा श्री रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गाडरवारा निरीक्षक उमेश तिवारी के साथ उप निरीक्षक विजयपाल सिंह, सहायक उप निरीक्षक राजेश शर्मा, प्रधान आरक्षक भास्कर पटैल, आरक्षक दिनेश पटेल,महिला आरक्षक कुमुद पाठक की विशेष भूमिका रही एवं संपूर्ण कार्यवाही में प्रधान आरक्षक धनीराम, आरक्षक सिद्धार्थ मिश्रा, प्रदीप गुप्ता, नसीम अख्तर, देवेन्द्र सोनवंशी, कृष्णकांत गोपाले, राजकुमार, अक्षय श्रीवास्तव की सराहनीय भूमिका रही।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!