मंत्री उदय प्रताप सिंह का नरसिंहपुर एवं बालाघाट दौरा, संगठन और शिक्षा से जुड़े कार्यक्रमों में लेंगे भाग

भोपाल, 19 अप्रैल 2025 – मध्यप्रदेश शासन के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह 11 व 12 अप्रैल को दो दिवसीय दौरे पर नरसिंहपुर एवं बालाघाट जिले पहुंचेंगे। इस दौरान वे विभिन्न विकासपरक, संगठनात्मक एवं विभागीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से सीधा संवाद करेंगे।
पहला दिन – 11 अप्रैल 2025 (शुक्रवार):
मंत्री श्री सिंह दोपहर 12:30 बजे लोलरी से प्रस्थान कर तेंदूखेड़ा पहुंचेंगे। दोपहर 1:00 बजे वे कृषि उपज मंडी, तेंदूखेड़ा में आयोजित स्कूल शिक्षा विभाग के तेजस्वी कार्यक्रम में भाग लेंगे।
इसके पश्चात 2:15 बजे वे गाडरवारा के लिए रवाना होंगे और 3:00 बजे नमामि पैलेस, गाडरवारा में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के सम्मान समारोह में शामिल होंगे।
शाम 4:30 बजे वे सेवा सदन, लक्ष्मी टाउनशिप में क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों से सौजन्य भेंट करेंगे। इसके उपरांत 7:00 बजे गाडरवारा से लोलरी के लिए प्रस्थान कर रात्रि 8:00 बजे लोलरी पहुंचेंगे।
दूसरा दिन – 12 अप्रैल 2025 (शनिवार):
सुबह 8:45 बजे मंत्री श्री सिंह लोलरी से परसवाड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे।
दोपहर 12:00 बजे वे परसवाड़ा पहुंचकर सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होंगे।
इसके बाद वे 12:45 बजे मलाजखंड के लिए रवाना होंगे और 1:30 बजे HCL मलाजखंड गेस्ट हाउस पहुंचकर खनिज विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, सिंचाई विभाग समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
दोपहर 3:00 बजे वे स्थानीय जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे और 3:30 बजे विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
शाम 5:30 बजे वे मलाजखंड से लोलरी के लिए प्रस्थान करेंगे तथा रात 9:30 बजे लोलरी पहुंचकर विश्राम करेंगे।
इस दौरे का उद्देश्य विभागीय योजनाओं की समीक्षा, जनसंपर्क, संगठनात्मक संवाद एवं क्षेत्रीय विकास को गति देना है।