MP में इंस्पेक्टर समेत 1 लाख पदों पर होगी भर्ती, CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान
MP में 1 लाख सरकारी नौकरियों की घोषणा, लाड़ली बहना योजना जारी रहेगी – CM मोहन यादव

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 1 मार्च को बालाघाट प्रवास के दौरान युवाओं, किसानों और महिलाओं के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इंस्पेक्टर सहित विभिन्न विभागों में 1 लाख सरकारी पदों पर भर्ती की जाएगी। साथ ही, अगले 5 वर्षों में सरकारी और निजी क्षेत्र में कुल 2.7 लाख नौकरियों के अवसर सृजित किए जाएंगे।
326 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण
मुख्यमंत्री ने बालाघाट में 326 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें 264 करोड़ की 78 परियोजनाओं का उद्घाटन और 62 करोड़ की 39 नई योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
लाड़ली बहना योजना जारी रहेगी
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना को जारी रखने की घोषणा करते हुए कहा कि महिलाओं को घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार अपने सभी वादों को पूरा करेगी और इस योजना को बंद नहीं किया जाएगा।
किसानों को मिलेगी आर्थिक सहायता
धान उत्पादक किसानों के लिए 4,000 रुपये प्रति हेक्टेयर की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की गई, जबकि गेहूं की खरीद 2,600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की जाएगी।
नक्सलियों पर सख्त रुख
मुख्यमंत्री ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सख्त कार्रवाई के संकेत देते हुए कहा, “मध्य प्रदेश में आतंक फैलाने वालों के लिए कोई जगह नहीं है। नक्सलियों को जिंदा नहीं छोड़ा जाएगा और कठोर कार्रवाई की जाएगी।”
मुख्यमंत्री की इन घोषणाओं से युवाओं, किसानों और महिलाओं को राहत मिलने की उम्मीद है। अब देखना होगा कि सरकार इन वादों को जमीनी स्तर पर कितनी जल्दी और प्रभावी तरीके से लागू कर पाती है।