ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन (आइसना) के आयोजन में पत्रकारों और समाजसेवियों का हुआ सम्मान

नरसिंहपुर: ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन (आइसना) द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए वरिष्ठ पत्रकारों, समाजसेवियों और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। इस अवसर पर पत्रकारिता के उत्थान, समाजसेवा के महत्व और संगठन की भूमिका को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ और मुख्य अतिथि
कार्यक्रम की शुरुआत मध्य प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष विनय डेविड, प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रहलाद कौरव, संगठन महासचिव प्रशांत वैश्य, प्रदेश सचिव कुनाल सिंह और जबलपुर जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह परिहार के संबोधन से हुई। मंच पर महिला पत्रकार सुश्री आदर्श भाटिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
मंच से वक्ताओं ने नरसिंहपुर जिले के संगठन की सराहना की, जो पिछले 8 वर्षों से लगातार पत्रकारों और समाजसेवियों का सम्मान कर रहा है। वक्ताओं ने यह भी कहा कि किसी भी संस्था के लिए यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है कि वह निरंतर समाजहित में कार्य करे और समाज में सकारात्मक योगदान दे।
पत्रकारिता और समाजसेवा पर विचार-विमर्श
इस अवसर पर मंच से पत्रकारिता के मौजूदा हालात, आने वाली चुनौतियों और संभावित सुधारों को लेकर चर्चा हुई। वक्ताओं ने पत्रकारिता की गरिमा बनाए रखने, निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता करने पर जोर दिया।
इस दौरान कार्यक्रम संयोजक केशव स्थापक, प्रदेश सह सचिव मनजीत छाबड़ा, जिला अध्यक्ष राजेश लोधी, संजय मेहरा, शिल्पी जैन, जसवंत शर्मा, गौरव रैकवार, सचिन जोशी, लीलाधर पटेल, गोविंद चौरसिया, आशीष साहू, डॉ. बृजेश रजक, दीप तिवारी, चंदू पटेल और ओम प्रकाश मेहरा जैसे कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
समाजसेवियों का सम्मान
कार्यक्रम में समाजसेवा और पत्रकारिता के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को शाल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में शामिल हैं:
मुकेश बसेड़िया (गाडरवारा) – राम रोटी अभियान के तहत पिछले *30 वर्षों से जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवा रहे हैं।
विशाल सिंह ठाकुर और अनिल साहू – समाज सेवा में सक्रिय भूमिका।
इंजीनियर शक्तिसिंह राजपूत (गोटेगांव) और मनमोहन साहू (बरमान) – वरिष्ठ समाजसेवी के रूप में पहचाने जाते हैं।
धर्मपाल रजक – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्य पत्र को 35 वर्षों से घर-घर तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।
सतीश दुबे – देश न्यूज़ के जिला संवाददाता, जो 24 घंटे में 30 समाचार प्रकाशित करते हैं।
प्रवीण सिंघई – 65 वर्ष की उम्र में भी हाकी खेलने की प्रेरणा देने वाले वरिष्ठ खिलाड़ी।
सुरेश ठाकुर – लोक संगीत गायक, जिन्होंने अपनी कला के माध्यम से पहचान बनाई।
बुद्धि प्रकाश विश्वकर्मा – नशा मुक्ति अभियान के माध्यम से समाज में जागरूकता फैला रहे हैं।
पत्रकारों ने रखे अपने विचार
इस मौके पर गोटेगांव के वरिष्ठ पत्रकार करकबेल दीपक सोनी, मंगल गुप्ता, कपिल नायक, राहुल खेमरिया, अजीत इंदोलिया, रघुनाथ राय, भानु राय और मोहन सिंह राजपूत ने पत्रकारिता में आ रही विभिन्न चुनौतियों और उनके समाधान पर अपने विचार व्यक्त किए।
साथ ही गोटेगांव के पत्रकार दीपक सराठे, अरविंद दुबे, संदीप ठाकुर, सोनू विश्वकर्मा, सत्यम नेमा, रोहित यादव, निखिल खटीक, कंचेरी पटेल और गणेश प्रजापति सहित कई अन्य पत्रकारों ने भी कार्यक्रम में अपनी भागीदारी दर्ज कराई।
संयुक्त पत्रकार मोर्चा नरसिंहपुर के जिला अध्यक्ष शालिग्राम राजपूत, पत्रकार दशरथ वंशकार, अंकित नेमा, साइखेड़ा के रंजीत तोमर सहित अन्य पत्रकारों ने पत्रकारिता की स्वतंत्रता, विश्वसनीयता और निष्पक्षता पर अपने विचार व्यक्त किए।
अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति
कार्यक्रम में फुटपाथी दुकानदार संघ के अध्यक्ष अनिल गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार लेखराम पटेल और अन्य पत्रकारों की भी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम को सफल बनाने में बरमान से पत्रकार सतीश तेंगुरिया और जितेंद्र दुबे का विशेष योगदान रहा।
निष्कर्ष
आइसना द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम पत्रकारों और समाजसेवियों के योगदान को पहचान देने और उनके कार्यों को प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ। इस आयोजन से पत्रकारिता के सामने मौजूद चुनौतियों पर विचार-विमर्श हुआ और समाजसेवा को बढ़ावा देने का संकल्प लिया गया।