गाडरवारा में हरियाली की नई पहल, पौधारोपण से सजेगा शहर

गाडरवारा । नगरीय क्षेत्रो में हरित क्षेत्र का विस्तार, परिस्थितिकी संतुलन बनाये रखने, पर्यावरण एवं नागरिकों को स्वस्थ जीवनशैली प्रदान करने एवं महिला समूहो को आर्थिक आत्मनिर्भरता प्रदान करने के उद्देश्य से गाडरवारा नगरीय निकाय अंतर्गत 5 जून से 31 अगस्त 2025 तक पौधा रोपण अभियान चलाया जाना है, जिसके अंतर्गत गाडरवारा नगरपालिका द्वारा इस अभियान के अंतर्गत ” वूमन फॉर ट्री” अभियान चलाया गया जिसकी जिम्मेदारी महिला स्व-सहायता समूह एवं जनप्रतिनिधियो को दी गई है इससे क्षेत्र की हरियाली में बढ़ौत्तरी होगी, जिसके अंतर्गत तालाब परिसर में 120 पौधे, टेंचिंग ग्राउन्ड में 30 पौधे एवं आजाद वार्ड स्थित पार्क 50 पौधो का पौधारोपण किया गया। यह अभियान शहरी विकास को हरित दिशा में ले जाने की एक प्रेरणादायक पहल है । इस अभियान में नगरपालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा, पार्षद कमलेश विश्वकर्मा, पार्षद चन्द्रकांत शर्मा, पार्षद श्रीमति राजकुमारी सतीश कौरव, मिनेंद्र डागा एवं अन्य जनप्रतिनिधियों का विशेष योगदान रहा जिनके द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम सफलता पूर्वक मनाया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य नगरपालिका अधिकारी , अमृत नोडल संध्या उईके, एन.यू.एल.एम. नोडल मेघा गुप्ता, सी.एम.एस. शुभांशु साहू, राजा करकडे, प्रमोद चौहान एवं अन्य नगरपालिका अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।