मंत्री श्री सिंह ने किया कृषि उद्योग समागम कार्यक्रम की तैयारियों का अवलोकन
युवा उद्यमियों और किसानों को यहां से सीखकर आगे बढ़ने का मिलेगा मौका तीन दिवसीय समागम कार्यक्रम में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठायें- मंत्री श्री सिंह

नरसिहंपुर : परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने शनिवार को कृषि उपज मंडी के समीप 26 मई को आयोजित होने वाले कृषि उद्योग समागम कार्यक्रम की तैयारियों का अवलोकन किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था, वीआईपी आगमन, पार्किंग, हैलीपेड, विद्युत, चिकित्सा, मंच, ग्रीन रूम, इन्वेस्टर्स मीट, लोकार्पण व भूमिपूजन, पेयजल, हितलाभ वितरण आदि की अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़, राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और अन्य अतिथि कृषि उद्योग समागम कार्यक्रम 26 मई को नरसिंहपुर आयेंगे। किसानों और खासकर उन किसानों के लिए जो खेती के माध्यम से व्यवसाय कर रहे हैं और इंडस्ट्रीज लगा रहे हैं, इस कार्यक्रम के माध्यम से उनको फायदा होगा। उन्नत कृषि, नवीन तकनीक, यंत्रों और तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा। ऐसे लोग जो कृषि आधारित उद्योग लगाना चाह रहे हैं या उस पर काम कर रहे हैं, उन्हें यहां की प्रदर्शनी देखकर और जानकारी लेकर आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। यह बड़ा अवसर है। इतिहास में पहली बार नरसिंहपुर जिले में कृषि आधारित कृषि उद्योग समागम कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव को धन्यवाद देते हुए कहा कि कृषि उद्योग समागम के लिए नरसिंहपुर जिले को चुना। उन्होंने सभी नागरिकों से 26 मई को उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ लेने का आग्रह किया। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, पुलिस अधीक्षक श्रीमती मृगाखी डेका सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।