बसंत पंचमी पर 14 गांव अहीर यादव समाज ने कराया सामूहिक विवाह सम्मेलन, 12 जोड़ों ने लिए सात फेरे
बसंत पंचमी पर 14 गांव अहीर यादव समाज ने कराया सामूहिक विवाह सम्मेलन, 12 जोड़ों ने लिए सात फेरे
बड़वानी से संवाददाता रवि शिमले
अंजड़: बसंत पंचमी के पावन अवसर पर 14 गांव अहीर यादव समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति द्वारा भव्य विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस समारोह में 12 जोड़ों ने विधिपूर्वक सात फेरे लेकर वैवाहिक जीवन की शुरुआत की।
कार्यक्रम की रूपरेखा
सुबह 9:00 बजे गणेश पूजन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके बाद 10:00 बजे पूजन अभिजीत और 11:30 बजे शुभ विवाह संपन्न हुआ। समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव ने बताया कि आयोजन की सफलता के लिए कई समितियाँ बनाई गई थीं, जिन्होंने सराहनीय कार्य किया।
रक्तदान की अनूठी पहल
समारोह के दौरान रक्तदान के लिए रक्त सैंपल भी लिए गए। समिति ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराने का उद्देश्य रखा गया है। इस पहल के तहत रक्त परीक्षण भी किया गया।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
इस आयोजन में हजारों लोगों के साथ कई सामाजिक और राजनीतिक हस्तियों ने शिरकत की। भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त युवा जिला अध्यक्ष अजय यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे और नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान किया।
यह आयोजन समाज की एकता और सेवा भाव का प्रतीक बना, जिसमें सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए सामूहिक विवाह समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।