गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
पुल के पास तिराहा का विद्युत पोल टूटा
पुल के पास तिराहा का विद्युत पोल टूटा
गाडरवारा। नगर में आए दिन मुख्य मार्गों पर लगे विद्युत खम्भों से वाहन टकराकर उनको क्षतिग्रस्त कर रहे हैं। लेकिन आज तक विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। बीते दिवस नदी पुल तिराहा से बाईपास मार्ग के समीप मुख्य मार्ग पर लगे एक सीमेंट के विद्युत खंभे को अज्ञात वाहन टक्कर मारकर रफूचक्कर हो गया। इससे विद्युत खम्भा क्षतिग्रस्त हो गया जो कभी भी गिरने की कगार पर है । इससे दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व पलोटन गंज एक लोहे के विद्युत पोल पर एक वाहन ने इतनी जबर्दस्त टक्कर मारी कि खम्भा तिरछा हो गया था। उक्त पोल की लगातार खबरे प्रकाशित की गई कि उक्त विद्युत पोल के कारण दुर्घटना घटित हो सकती है फिर कहीं जाकर विद्युत विभाग चेता और विद्युत खंबे को दूसरी जगह व्यवस्थित किया ।
WhatsApp Group
Join Now