खेलभोपालमध्य प्रदेशराज्य

युवा महोत्सव: हिन्दुस्तान दुनिया का सबसे युवा देश, मध्यप्रदेश सबसे युवा प्रदेश – मुख्यमंत्री डॉ. यादव

पार्थ योजना एवं एम.पी.वाय.पी. योजनाओं का किया ऑनलाइन शुभारंभ

भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का स्वप्न है कि वर्ष 2047 में आजादी के शताब्दी वर्ष तक देश ही नहीं दुनिया के प्रतिनिधित्व में हिन्दुस्तान के युवाओं की अग्रणी भूमिका होगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव बुधवार को त्रि-दिवसीय युवा महोत्सव 2025 के समापन अवसर पर टी.टी. नगर स्टेडियम के मल्टीजियम हॉल में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने युवा महोत्सव के अवसर पर दो महत्वपूर्ण पार्थ एवं एम.पी.वाय.पी. योजनाओं का रिमोट का बटन दबाकर शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव का खेल मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग द्वारा स्मृति चिन्ह एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पार्थ एवं एम.पी.वाय.पी

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि खेल विभाग द्वारा प्रदेश के ऐसे युवा जो सेना और पुलिस में अपनी सेवाएं देना चाहते हैं, उनके लिए पार्थ योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। प्रदेश में 10 स्थानों पर इनके प्रशिक्षण की व्यवस्था रहेगी। यह संस्था स्वपोषित संस्था होगी। इनमें प्रशिक्षणार्थियों को न्यूनतम शुल्क देना होगा। एम.पी.वाय.पी. योजना के अंतर्गत प्रदेश के युवाओं को कौशल विकास, कॅरियर और रोजगार के अवसरों से जोड़ने का प्रयास है। इस प्लेटफार्म के माध्यम से प्रदेश के युवा अपनी योग्यता और हुनर को और अधिक तराश कर अपने भविष्य के आधार की नींव को मजबूती प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति राष्ट्र के विकास को एक नई दिशा प्रदान करेगी।

आनंद का परमानंद है युवा शक्ति में

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के स्वागत सम्मान में युवा महोत्सव के विजेता सदस्यों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग नृत्य नाटिका की प्रस्तुति की गई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नृत्य नाटिका में कलाकारों द्वारा दी गई प्रस्तुति की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए पार्श्व गायिका को प्रदेश की लता मंगेश्कर का स्वरूप बताया। उन्होंने बुन्देली गायन और नृत्य में कलाकारों द्वारा माँ दुर्गा और चण्डी के स्वरूप की अद्भुत प्रस्तुति की सराहना की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विजेता युवाओं और कलाकारों के बीच जाकर उनके साथ सेल्फी ली और फोटो खिंचवाए।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 28 में राज्य स्तरीय युवा उत्सव में संभागों की टीमों द्वारा विभिन्न विधाओं में दी गई प्रस्तुतियों का अवलोकन किया। समूह लोकगीत श्रेणी में विजेता सागर संभाग और समूह लोक नृत्य श्रेणी में विजेता ग्वालियर संभाग की प्रस्तुति मुख्यमंत्री डॉ. यादव के सम्मुख की गई। चित्रकला में प्रथम आए जबलपुर संभाग के श्री आयुष कुशवाहा और द्वितीय स्थान पर रही इंदौर संभाग की सुश्री संस्कृति श्रीवास्तव के चित्र का अवलोकन किया। विज्ञान मॉडल श्रेणी में प्रथम आई जबलपुर संभाग की सुश्री पल्लवी ऐडे द्वारा प्रस्तुत ग्लूको ब्रिथे लाइजर और द्वितीय रहे ग्वालियर संभाग के श्री अमन धाकड़ द्वारा प्रस्तुत बायोगैस कंप्रेसर के मॉडल का मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अवलोकन कर जानकारी प्राप्त की तथा दोनों विद्यार्थियों को प्रोत्साहन प्रदान किया।

प्रधानमंत्री करेंगे युवाओं से संवाद

युवा महोत्सव के अंतर्गत में चयनित 45 युवा भारत मंडपम नई दिल्ली में 11 जनवरी 2025 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष विकसित भारत के निर्माण में अपने दृष्टिकोण और विचार सांझा करेंगे। खेल मंत्री श्री विश्वास सारंग की पहल पर दिनांक 06 से 08 जनवरी 2025 तक 28वें राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन भोपाल में किया गया, जिसके अंतर्गत प्रदेश भर में जिला, संभाग एवं राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का विशेष आयोजन किया गया था। इस वर्ष युवा उत्सव के आयोजन में 10 संभागों के 350 प्रतिभागियों ने कुल 07 विधाओं यथा समूह लोकगीत, समूह लोकगायन, पेंटिंग, भाषण, विज्ञान मेला, कहानी लेखन एवं कविता लेखन में प्रतिभागिता की। युवा उत्सव में जिला स्तर पर दिनांक 18 से 26 दिसम्बर तक 10 हजार 500 युवा प्रतिभागी एवं संभागीय स्तर पर 03 से 05 जनवरी 2025 तक 1700 युवाओं ने प्रतिभागिता की थी।

इस अवसर पर भोपाल महापौर श्रीमती मालती राय एवं अपर मुख्य सचिव खेल श्री मनु श्रीवास्तव, संचालक खेल श्री रवि गुप्ता तथा बड़ी संख्या में युवा और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!